जानें क्यों खराब मौसम में बिजली कड़कने पर मोबाइल चलाने से टोका जाता है?

Published : Jul 13, 2023, 07:12 PM ISTUpdated : Jul 13, 2023, 07:14 PM IST
lightning and mobile

सार

जब मौसम खराब होता है, बारिश होने लगती है और बिजली कड़कती है तब मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न चलाने की सलाह दी जाती है। खराब मौसम में इन डिवाइस का इस्तेमाल खतरनाक और जानलेवा हो सकता है।

टेक डेस्क : बारिश के मौसम में बिजली कड़कना आम बात है। कई बार बिजली कड़कने पर फोन या दूसरे गैजेट्स यूज करने से मना किया जाता है। जिसके बाद आप अपना फोन बंद कर देते हैं। हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बारिश या बिजली कड़कने पर मोबाइल चलाने से क्यों रोका-टोका (Why Phone Not Use in Lightning) जाता है? अगर आप भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते तो चलिए जानते हैं...

क्या बारिश में फोन इस्तेमाल करने से बिजली गिर सकती है

बरसात में आसमानी बिजली जानलेवा साबित हो सकती है। पेड़ के नीचे खड़े रहने, खेतों में काम करने, नदी-तालाब में नहाते समय अगर बिजली चमक रही है औऱ आप फोन चला रहे हैं तो फोन सुनने वाले पर बिजली गिरने का खतरा रहता है। इसलिए बिजली कड़कने पर मोबाइल न चलाने की सलाह दी जाती है।

मोबाइल चलाने से आसमानी बिजली क्यों गिरने का खतरा

वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल फोन से अल्ट्रावायलेट किरणें (Ultraviolet Rays) निकलती हैं। ये आकाशीय बिजली को अपनी तरफ खींचती हैं। हाल ही में आई एक मेडिकल जर्नल के अनुसार, बिजली गिरने के वक्त मोबाइल यूज करने से 15 लड़कियों की मौत हार्ट अटैक से हुई। इसलिए जब भी आसमान में बिजली कड़के तो अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ लें। क्योंकि ऐसा नहीं करने पर कई बार मोबाइल के फटने का रिस्क भी रहता है।

बारिश में मोबाइल की तरह और कौन से गैजेट्स खतरनाक

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फोन ही नहीं हर तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण टीवी, रेफ्रिजरेटर, कंप्यूटर-लैपटॉप की तरफ आकाशीय बिजली आसानी से अट्रैक्ट हो जाती है। इसलिए जब भी मौसम खराब हो तो ऐसे उपकरण बंद कर देने में ही भलाई है। बिजली के खंभे भी आकाशीय बिजली के लिए कंडक्टर की तरह काम करते हैं। इसलिए मौसम जब भी खराब हो तो बिजली के खंभे से दूर रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

बारिश होगी या खुला रहेगा आसमान...5 Apps से पाएं हर मिनट के मौसम का हाल

 

Cyclone हो या तेज बारिश...पानी में नहीं खराब होगा फोन, अपनाएं खास Tips

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच