वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को करना है खुश, गिफ्ट करें 5G स्मार्टफोन, यहां सस्ते में मिल रहे

Published : Feb 05, 2024, 04:46 PM IST

टेक डेस्क : वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को नया स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो शानदार मौका है। 6 फरवरी से Realme Valentine’s Day Sale की शुरुआत होने जा रही है। यह सेल 12 फरवरी तक लाइव रहेगी। इसमें रियलमी के कई मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।

PREV
15
Realme Narzo 60 Pro

रियलमी नार्जो स्मार्टफोन के 8 GB/128GB और 12GB/1 TB वैरिएंट के साथ दो हजार रुपए का कूपन कस्टमर्स को मिलेगा। 12 जीबी रैम/256 जीबी वैरिएंट खरीदते समय 4,000 रुपए का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।

25
Realme Narzo N53

रियलमी का दूसरा फोन जिस पर डिस्काउंट मिल रहा है, वह रियरमी नार्जो एन53 है। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को खरीदने पर 1,500 रुपए का कूपन डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं, 8 जीबी/128 जीबी वैरिएंट पर 2,500 रुपए का कूपन मिलेगा।

35
Realme Narzo 60x

रियलमी नार्जो 60 एक्स स्मार्टफोन के 6 जीबी/128 जीबी वैरिएंट को खरीदने पर इस सेल में 2,500 रुपए और 4 जीबी/128 जीबी वैरिएंट पर दो हजार का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। इन कूपन के साथ दोनों फोन को सस्ते में खरीदकर पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।

45
Realme Narzo N55

रियलमी वैलेंटाइन सेल में नार्जो एन55 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 4 हजार रुपए के कूपन डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसका मतलब आपको यह फोन एक्चुअल कीमत से चार हजार सस्ता मिल जाएगा।

55
यहां भी चल रहा धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर

वैलेंटाइन पर सिर्फ रियलमी ही नहीं कई जगह शानदार ऑफर्स डिस्काउंट चल रहा है। अमेजन पर भी जबरदस्त छूट के साथ कई फोन मिल रहे हैं। इनमें पोको के फोन भी शामिल हैं। अमेजन पर वैलेंटाइन डे सेल में पोको स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत का भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

बाजार से जल्द ही गायब हो जाएंगे Nokia के फोन, जानें क्यों

iPhone 15 के हर मॉडल पर जबरदस्त छूट,जानें कितने में मिल रहे ऐपल के फोन

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories