Smartphone खोने पर भी सेफ रहेगा आपका बैंक अकाउंट, बस करना होगा छोटा सा काम

अगर गलती से भी आप अपना स्मार्टफोन कहीं भूल जाते हैं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। स्मार्टफोन के गलत हाथों में जाने से आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं और बैंक अकाउंट खाली। इसके लिए जरूरी होता है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें।

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 24, 2023 5:42 AM IST

टेक डेस्क : आपके हाथ में कोई स्मार्टफोन (Smartphone) है तो उसकी कीमत कितनी भी क्यों न हो वह आपको लिए कीमती ही होता है। आजकल मोबाइल से ही हर काम हो रहा है। फिर चाहे वो बैंकिंग का हो या ऑनलाइन कोई काम..ऐसे में स्मार्टफोन को संभालकर रखना काफी महत्वपूर्ण होता है. लेकिन अगर कभी आपका स्मार्टफोन खो जाए तो चोरी हो जाए तो आपकी सबसे बड़ी चिंता होती है आपका बैंक अकाउंट। आपके पैसे सेफ रहें, इसके लिए स्मार्टफोन खोने या चोरी होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए, आइए जानते हैं...

डिजिटल पेमेंट का जरिया होता है स्मार्टफोन

स्मार्टफोन डिजिटल पेमेंट का सबसे बड़ा माध्यम होता है। ज्यादातर लोग इससे ही ऑनलाइन लेनदेन करते हैं। यही वजह है कि स्मार्टफोन में कई सारे पर्सनल डेटा भी मौजूद रहते हैं। जो अगर गलत हाथ में पड़ जाए तो आपको बड़ा नुकसान करा सकते हैं। इसलिए जब कभी भी आपका फोन चोरी हो या गुम हो जाए तो सबसे पहले UPI को डिलेबल करें ताकि आपका बैंक अकाउंट और पैसे सेफ रहें। क्योंकि यूपीआई के डिलेबल होने से आप नुकसान से भी बच जाएंगे और आपको टेंशन भी नहीं होगी।

इस तरह डिसेबल करें UPI

सबसे पहले किसी दूसरे स्मार्टफोन से अपने बैंक के कस्टमर केयर से बात करें.

कस्टमर केयर से बात कर अपने मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट करें.

बैंक खाते से मोबाइल नंबर को ब्लॉक करवाने से खोए फोन में जो सिम लगा है, उससे ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा.

अब अपने यूपीआई को भी डिसेबल करने की रिक्वेस्ट करें.

आपके अकाउंट ब्लॉक हो जाए, इसके लिए कुछ जानकारी भी शेयर करनी पड़ती है.

स्मार्टफोन खोने के बाद FIR करना भी न भूलें, इसे आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

Oppo A78 5G : फीचर्स से परफॉर्मेंस तक..5 पॉइंट में समझें ओप्पो का यह फोन खरीदें या नहीं

 

इंग्लिश, हिंदी या फ्रेंच..WhatsApp पर किसी भी Language में कर सकते हैं चैट, बस एक्टिवेट कर लें सेटिंग्स

 

Share this article
click me!