आपके पॉकेट पर Twitter की सेंध, अब सेफ्टी फीचर भी हो गई पेड, यूज करने से पहले जान लें नया नियम !

टू-फैक्टर सर्विस कंटीन्यू करने के लिए आईओएस और एंड्राइड यूजर्स को 900 रुपए महीना चार्ज करना पड़ेगा। वहीं, वेब यूजर्स को 650 रुपए हर महीने पेड करने होंगे। आप चाहें तो टू-फैक्टर फीचर को सिक्योरिटी के ऑथेंटिकेटर ऐप के जरिए जारी रख सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 20, 2023 12:44 PM IST

टेक डेस्क : एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ Twitter की कमान आने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बदलाव के दौर से गुजर रहा है। कई तरह के अपडेट के बाद अब 20 मार्च यानी आज से नया नियम (Twitter safety New Rule) लागू हो गया है। नए नियम के मुताबिक, अब सिर्फ ट्विटर के वही यूजर टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन (Twitter Two Factor Authentication) का इस्तेमाल कर पाएंगे, जिन्होंने पहले से ही ट्विटर ब्लू-टिक सब्सक्रिप्शन ले रखा है। अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अभी भी फ्री में इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

सिक्योरिटी फीचर को बदलने के लिए 30 दिन का वक्त

Latest Videos

बता दें कि 15 मार्च, 2023 को ट्विटर ने नए फीचर में बदलाव को लेकर एक ऐलान किया था। इसके मुताबिक, ऐसे यूजर्स जिनके पास ब्लू-टिक सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे 30 दिनों के भीतर तक सिक्योरिटी फीचर के टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन में बदलाव कर लें। क्योंकि, 20 मार्च 2023 के बाद ट्विटर बिना ब्लू-टिक वाले यूजर्स के लिए मैसेज से टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन फीचर की सर्विस बंद कर दिया है। ऐसे अकाउंट्स में अगर यह फीचर इनेबल है तो उसे डिसेबल करना होगा। जिसके बाद मोबाइल नंबर अकाउंट के साथ अपने आप एसोसिएट नहीं कर सकेगा।

बिना सब्सक्रिप्शन टू-फैक्टर सिक्योरिटी फीचर यूज करने की ट्रिक्स

अगर आप टू-फैक्टर सर्विस कंटीन्यू करना चाहते हैं तो आईओएस और एंड्राइड यूजर्स को 900 रुपए महीना चार्ज करना पड़ेगा। वहीं, वेब यूजर्स को 650 रुपए हर महीने पेड करने होंगे। आप चाहें तो टू-फैक्टर फीचर को सिक्योरिटी के ऑथेंटिकेटर एप के जरिए जारी रख सकते हैं। एक पोस्ट में ट्विटर ने अपने नॉन ब्लू-टिक यूजर्स से इसे यूज करने को कहा है। अगर आप भी इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐप की सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करना पड़ेगा।

सेटिंग्स में करें बदलाव

सबसे पहले प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और फिर फोन एंड सेटिंग, फिर सिक्योरिटी एंड अकाउंट एक्सेस सिक्योरिटी टू-फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन, सेलेक्ट ऑथेंटिफिकेशन ऐप और सिक्योरिटी की के बटन को फॉलो करें। अब अगर आप ऑथेंटिकेटर ऐप सेलेक्ट करते हैं, तब अपना ट्विटर अकाउंट गूगल ऑथेंटिकेटर और एक पासवर्ड के साथ लिंक करें। इसके बाद जैसे ही आप गेट स्टार्टेड सेलेक्ट करेंगे आपको लिंक ऐप का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं। वहीं, अगर आप सिक्योरिटी की ऑप्शन चुनते हैं तो ट्विटर को लॉगिन करने के लिए खुद से पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

इसे भी पढ़ें

Instagram के इस फीचर की हेल्प से बची 20 साल के लड़के की जान, फांसी लगाने जा रहा था, तभी पहुंची पुलिस

 

गजब ! अब फोटो से भी कॉपी हो जाएगा पूरा टेक्स्ट, WhatsApp लाया धांसू फीचर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन