सार

मेटा का मैसेजिंग ऐप वाट्सएप सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। भारत में ही इस ऐप को 40 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं। कंपनी यूजर्स के शानदार एक्सपीरिएंस के लिए आए दिन नए-नए अपडेट जोड़ती रहती है।

टेक डेस्क : मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए धांसू फीचर लेकर आया है। आए दिन एक से बढ़कर एक फीचर अपडेट कर रहे वाट्सएप ने अब यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए ऐसा फीचर एड किया है, जिसकी मदद से किसी भी फोटो से यूजर्स बड़ी ही आसानी से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं। यह कमाल का फीचर कौन और कैसे इस्तेमाल कर सकता है, यहां इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें..

कौन यूज कर सकता है नया फीचर

मेटा ने आईओएस यूजर्स के लिए वाट्सएप में नया फीचर जारी किया है। वाट्सएप के नए वर्जन में iOS यूजर्स अब किसी भी फोटो पर लिखे टेक्स्ट को बड़ी ही सिंपल तरीके से कॉपी कर पाएंगे। यह फीचर आईओएस पर पहले से ही उपलब्ध था, लेकिन अब वाट्सएप ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर भी एड कर दिया है। जिसकी मदद से किसी भी फोटो से टेक्स्ट आसानी से कॉपी किया जा सकेगा।

नए फीचर को यूज करने क्या करना होगा

वाट्सएप का यह नया फीचर बीटा वर्जन का हिस्सा नहीं है। कंपनी ने स्टेबल यूजर्स के लिए इसे जारी किया है। WABetaInfo की तरफ से इसकी डिटेल्स शेयर की गई है। आईओएस यूजर ऐप स्टोर में जाकर वाट्सएप को अपडेट करने के बाद इस नए फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

आने वाला है ऑडियो स्टेटस फीचर

आने वाले दिनों में वाट्सएप एक और भी फीचर लेकर आने वाला है। जिसमें यूजर्स वाट्सएप स्टेटल में वॉयस नोट्स शेयर कर पाएंगे। कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले ही इस फीचर को प्लेटफॉर्म पर एड किया गया है। इस फीचर के लिए आप प्राइवेट ऑडियंस भी सलेक्ट कर सकते हैं। इससे स्टेटस वही लोग देख पाएंगे, जिनके साथ आप उसे शेयर करना चाहते हैं। यूजर्स वॉयस स्टेटस 30 सेकेंड का लगा सकेंगे। इस स्टेटस पर रिएक्शन फीचर भी कंपनी ने जोड़ा है।

इसे भी पढ़ें

WhatsApp चैटिंग अब और भी मजेदार... 21 नए Emoji से करें इंट्रेस्टिंग बातें, अननोल कॉल म्यूट का ऑप्शन भी

 

अब Unknown Calls से मिल जाएगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर !