गुड न्यूज : अब अनचाहे कॉल्स और मैसेज से मिलेगा छुटकारा, साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम !

अगर आप मोबाइल फोन पर बार-बार आ रहे अननोन नंबर वाले कॉल या मैसेज से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए राहत की बात है। जल्द ही अनचाहे कॉल्स और मैसेजेस से आपको छुटकारा मिलने जा रहा है। अगले महीने से आपकी यह प्रॉब्लम खत्म हो सकती है।

टेक डेस्क : मोबाइल पर बार-बार आ रहे अनचाहे कॉल्स और मैसेज से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब बहुत जल्द स्पैम कॉल्स और फालतू के मैसेज से आपको छुटकारा मिल सकता है। टेलीकॉम कंपनियां इसको लेकर काम कर रही हैं। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 1 मई, 2023 से आपको अनचाहे कॉल्स (Spam Calls) और मैसेज से थोड़ी सी राहत मिल सकती है। बता दें कि TRAI के आदेश के बाद से टेलीकॉम कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मतलब AI बेस्ड स्पैम फिल्टर लाने जा रही हैं।

AI बेस्ड स्पैम फिल्टर क्या है

Latest Videos

टेलीकॉम कंपनियां जिस AI बेस्ड स्पैम फिल्टर (AI Based Spam Filter) पर काम कर रही हैं, वह लगभग-लगभग फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मई 2023 से ही आपको अनजान और अनचाहे कॉल्स से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। इस फिल्टर से फ्रॉड लिंक वाले SMS से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा साइबर क्राइम (Cyber Crime) को रोकने में मदद मिलेगी। इस फिल्टर पर सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां तेजी से काम कर रही है। करीब-करीब हर कंपनी का ट्रॉयल फाइनल दौर में पहुंच चुका है। सबकुछ सही रहा तो तय समय पर यह सुविधा यूजर्स को मिलने लगेगी।

कौन-कौन सी टेलीकॉम कंपनियां देंगी यह फीचर

ट्राई की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को 1 मई, 2023 तक का समय दिया गया है। AIML स्पैम फिल्टर का ट्रायल फाइनल स्टेज पर है। इस फिल्टर के लिए Vi (वोडाफोन-आइडिया) ने Tenla Plateforms से एग्रीमेंट किया है। वहीं, Airtel का Hiya के साथ ट्रायल सफल हो गया है। एयरटेल इसी हफ्ते स्पैम फिल्टर लगाने का ऐलान कर सकती है। वहीं, रिलांसस जियो (Jio) भी तीन कंपनियों के साथ ट्रायल कर रही है, जो करीब-करीब आखिरी स्टेज में है।

AI बेस्ड स्पैम फिल्टर का फायदा

इसे भी पढ़ें

गलत मोबाइल नंबर पर हो जाए रिचार्ज तो क्या करेंगे आप? जानें पैसे वापस पाने की बेहतरीन TRICK

 

अब फोन पर Free में करें बात ! न Recharge की झंझट, न Internet की जरूरत, बस करना होगा छोटा सा काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav