सार

मोबाइल फोन को चलाने के लिए आपको रिचार्ज की जरूरत होती है। बिना रिचार्ज के आप न तो बात कर सकते हैं और ना ही इंटरनेट एक्सेस..लेकिन अब एक ऐसा जुगाड़ आया है, जिसकी मदद से आप फ्री में बात कर सकते हैं!

टेक डेस्क : अगर आपको मोबाइल से किसी से बात करनी है तो आपको रिचार्ज कराने की आवश्यकता होती है। लेकिन अगर आपको बिना रिचार्ज कराए बिना फ्री में बात करने को मिल जाए तो..आप सोच रहे होंगे क्या ऐसा भी पॉसिबल है? जी हां, ऐसा पॉलिबल है। आप फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको न रिचार्ज कराने की जरुरत है ना ही इंटरनेट की। आइए जानते हैं इस कमाल के जुगाड़ के बारें में..

गजब का जुगाड़, फ्री में करें कॉल

फ्री में कॉल की सुविधा का लुत्फ आप एक ऐप की मदद से उठा सकते हैं। इस ऐप का नाम Bluetooth Walkie Talkie है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की हेल्प से आप बिना पैसे खर्च किए, बिना रिचार्ज करवाए और बिना इंटरनेट के अनलिमिटेड फ्री में कॉल कर सकते हैं।

इस तरह उठाएं फ्री में कॉलिंग का लुत्फ

  • सबसे पहले आप फ्री कॉलिंग वाले ऐप Bluetooth Walkie Talkie को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद आपको वाईफाई और रिफ्रेश का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस सर्विस का फायदा आपको तभी मिलेगा, जब उस पर्सन के स्मार्टफोन में भी यह ऐप इंस्टॉल होगा, जिससे आप बात करना चाहते हैं।
  • उस पर्सन से भी आप ऐप को इंस्टॉल करने को कहें और प्रॉसेस फॉलो करवाएं।
  • इसके बाद आप स्कीन पर दिख रहे दोनों ऑप्शन को क्लिक करें।
  • ब्लूटूथ डिवाइसेज की लिस्ट सामने आ जाएगी।
  • जिससे बात करनी है, उसके डिवाइस को सेलेक्ट करें।
  • यह ऐप 100 मीटर के दायरे में आने वाले ब्लूटूथ को कनेक्ट कर सकता है।
  • मतलब इस ऐप के माध्यम से आप 100 मीटर की रेंज में किसी भी इंसान से फ्री में बात कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

कम कीमत, जबरदस्त परफॉर्मेंस...सिर्फ 7.000 में खरीद सकते हैं ये 5 दमदार स्मार्टफोन, देखें Photos

 

IPL से पहले Jio का धमाकेदार रिचार्ज प्लान...लाइव देख पाएंगे एक-एक मैच, डेटा वाउचर बिल्कुल Free