ट्रूकॉलर ने माइक्रोसॉफ्ट के पार्टनरशिप कर नया फीचर लेकर आया है। इसमें पर्सनल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी खुद की आवाज को डिजिटली कन्वर्ट कर सकते है। अब यह AI असिस्टेंट आपकी आवाज में कॉल का जवाब दे सकता है। यह फीचर वॉयस मेल की तरह काम करेगा।
टेक डेस्क. ट्रूकॉलर लगातार नए-नए फीचर्स लॉन्च करता है। बीते दिनों कंपनी ने कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर लेकर आया था। लेकिन इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी था। ट्रूकॉलर ने अपने सब्सक्रिप्शन बेस्ड यूजर्स के लिए बेहतरीन AI फीचर लेकर आया है। इसके लिए ट्रूकॉलर ने दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है। इसमें यूजर्स को गूगल पिक्सल 8 के जैसे रॉल स्क्रीन फीचर मिलेगा। यह फीचर भारत सहित अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, साउथ आफ्रिका, स्वीडन और चिली में रोल आउट हो चुका है।
जानें कैसे क्या है नया फीचर
ट्रूकॉलर ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के पर्सनल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी खुद की आवाज को डिजिटली कन्वर्ट कर सकते हैं। अब यह AI असिस्टेंट आपकी आवाज में कॉल का जवाब दे सकता है। यह फीचर वॉयस मेल की तरह काम करेगा।
ऐसे करता है ये फीचर काम
यह फीचर यूजर्स को AI की मदद से सैंपल रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है, जब भी कभी यूजर कॉल नहीं उठाता है, तब AI उनकी आवाज में सामने वाले को जवाब देता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी कॉल को मैनेज करने के तरीके को बेहतर बना सकता है।
ऐसे करें अपने फोन में AI वॉयस सेटअप
इस फीचर को अपने फोन में सेट करने के लिए, आपको इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
यह भी पढ़ें…
कहीं आपके नंबर से तो नहीं चल फर्जी सिम, यूं झटपट पता करें, फॉलो करें प्रोसेस
Jio Vs Airtel : एक ही दाम पर जियो-एयरटेल का रिचार्ज, जानें कौन सा बेस्ट