
इंडियन फोन मार्केट में सबसे ज्यादा शेयर रखने वाली Vivo ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए नई फ्लैगशिप X3OO Series को लॉन्च किया दिया है। जहां दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी का कहना है ये स्मार्टफोन, दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और स्टोरेज के साथ आते हैं। अगर आप भी नया फोन लेना चाह रहे हैं तो यहां देखें, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल की जानकारी।
वीवो ने X300 और X300 Pro पेश किया है। जहां 12GB+ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 75,999रु है। वहीं, 12GB+512GB स्टोरेज वाला फोन 81,999रु तो 16GB+512GB स्टोरेज वाला फोन आप 85999रु में खरीद सकते हैं।
प्रो वर्जन के साथ आने वाला Vivo X300 16GB+512GB स्टोरेज पर आता है, जिसे ग्राहक 1,09,999रु में खरीद सकेंगे। अगर आप इसे अभी खरीदते हैं तो लॉन्चिंग ऑफर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। Vivo, SBI- Axis Bank Card का यूज करने पर कैशबैक पाने का मौका दे रही है। वहीं, आप चाहे तो अलग से टेलीफोटो एक्सटेंडर किट खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- हर स्मार्टफोन में देना होगा साइबर सिक्योरिटी ऐप, मोबाइल कंपनियों को मिला 3 महीने का वक्त
ये भी पढ़ें- संचार साथी पोर्टल के जरिए 52 लाख फर्जी मोबाइल कनेक्शन किए बंद, क्या है ये पोर्टल और कैसे करता है मदद
वीवो ने X300 को भारतीय बाजार में ₹75,999 की कीमत पर लॉन्च है।
अगर आप मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और ब्रांड वीवो चाहिए तो 8GB+256GB स्टोरेज के साथ आने वाला Vivo V60E विकल्प बना सकते हैं। ये फोन कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 29,999रु में लिस्टेड है।
यह फोन IP68, IP69 रेटिंग के साथ आता है। यानी 1.5मीटर गहरे में 30 मिनट तक काम कर सकता है। हालांकि कंपनी ने इसे पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं कहा है।