ये हैं 200 रुपए से भी कम किफ़ायती Vodafone Idea रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा

Published : Nov 21, 2021, 02:17 PM ISTUpdated : Nov 21, 2021, 02:19 PM IST
ये हैं 200 रुपए से भी कम किफ़ायती Vodafone Idea रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा डेटा

सार

वोडाफोन आइडिया 200 रुपए से कम के अपने यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग विकल्प के साथ विभिन्न किफायती प्रीपेड प्लान प्रदान करता है जो इंटरनेट डेटा पैक और अतिरिक्त ऑफर के साथ आता है।

टेक डेस्क. भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, वोडाफोन आइडिया लगातार अपने ग्राहकों के लिए योजनाएं लेकर आ रहा है जो उनके हित में हैं। कंपनी ने 4G डेटा स्पीड प्रदान करने के मामले में TRAI की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio को पीछे कर दिया है। इंटरनेट स्पीड की बात करें तो यह सबसे बेहतर सेवा बन गई। Vodafone Idea ने अपनी डाउनलोड और अपलोड स्पीड में काफी सुधार किया है। हालांकि टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई रोमांचक ऑफर और प्लान प्रदान करती है, लेकिन इस लेख में हम Vodafone Idea द्वारा पेश किए जाने वाले किफायती प्रीपेड प्लान पर ध्यान केंद्रित करेंगे जो कि 200 रुपये से कम में आता है।

वोडाफोन आइडिया का 200 रुपए वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया की 200 रुपए से कम की सबसे अच्छी प्रीपेड योजनाओं में से एक सिर्फ 99 रुपए की कीमत पर आती है। इस पैक में 18 दिनों की वैलिडिटी केके साथ 200 एमबी डेटा मिलता है। यूजर्स को इस पैक के साथ 18 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।  हालांकि, आउटगोइंग एसएमएस फीचर इस पैक के साथ उपलब्ध नहीं है।  यदि यूजर शॉर्ट-टर्म कॉल प्लान की तलाश में हैं तो यह पैक काफी किफायती है।

वोडाफोन आईडिया का 109 रुपए वाला प्लान

Vodafone Idea का 109 रुपये का प्रीपेड प्लान 1GB इंटरनेट डेटा के साथ आता है और इसकी वैलिडिटी 20 दिनों की है। यह पैक यूजर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी देता है लेकिन आउटगोइंग एसएमएस का विकल्प नहीं देता है।  पहले वाले प्लान की तुलना में यह प्लान बहुत कम पैसे में बेहतर डेटा मिलता है।

वोडाफोन आइडिया का 129 रुपये5 वाला प्लान

इस पैक में पिछले वाले के समान ही ऑफ़र हैं क्योंकि यह 1GB डेटा और यूजर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग विकल्प भी प्रदान करता है। हालांकि, इस पैक की वैलिडिटी 24 दिनों की है।  साथ ही यूजर्स को इस प्लान में 300 एसएमएस का भी फायदा मिलता है जो पिछले दोनों ऑफर्स में नहीं मिलता है।

वोडाफोन आइडिया का 149 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में Vodafone Idea द्वारा  अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2GB डेटा प्रदान करता है। प्लान में 300 आउटगोइंग एसएमएस भी मिलते हैं और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा, यूजर्स को इस प्लान के साथ वीआई मूवीज और टीवी का भी एक्सेस मिलता है।

यह भी पढ़ें.

Recharge Plan: Jio Phone के इस प्लान में आपको मिलेगा 56GB डेटा, क़ीमत सिर्फ़ 152 रुपए

फोन से करना चाहते हैं बस कॉलिंग तो चुनिए ये ऑप्शन, चुकानी होगी बस इतनी कीमत, डेटा भी मिलेगा

धमाका ऑफर ! Airtel के इस प्लान में मिलेगा एक्स्ट्रा 500 MB डेटा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स