WhatsApp अपने Business प्लेटफार्म के लिए ला रहा नया मैसेज रेटिंग फ़ीचर, जानिए पूरी डिटेल

व्हाट्सएप्प अपने यूजर का ख़ास ध्यान में रखते हुए हमेशा नये-नये फ़ीचर लाता रहता है। हाल ही में WhatsApp ने अपने WhatsApp Business यूजर के लिए नया फीचर लाया है जिसमें यूजर अब मैसेज को रेटिंग कर पाएंगे।

टेक डेस्क. WhatsApp ने हाल ही में Google Play बीटा प्रोग्राम में एक नया अपडेट लाया है। WhatsApp का यह वर्जन 2.21.22.7 को रोल ऑउट किया गया है। इस वर्जन में आप बिजनेस एकाउंट के मैसेज को रेटिंग दे सकते हैं।  WaBetaInfo की रिपोर्ट की माने तो यह फ़ीचर सिर्फ कुछ गिने चुने Android और iOS बीटा यूज़र्स के लिए अभी उपलब्ध है। आइये जानते हैं की इसमें और कौन-कौन से फ़ीचर देखने को मिलते हैं।

मैसेज रेटिंग फ़ीचर काम कैसे करता है

Latest Videos

मैसेज रेटिंग सुविधा यूजर को रिएक्शन देने के लिए बिजनेस के मैसेज को रेट करने की अनुमति देगी। वे स्टार में एक मैसेज को रेटिंग देने में सक्षम होंगे, जिसमें आप फाइव स्टार तक  अधिकतम रेटिंग दे सकते हैं. व्हाट्सएप्प बिजनेस एकाउंट (WhatsApp Business Account) से मिले मैसेज को रेटिंग करने के लिए सबसे पहले आप को मैसेज बॉक्स ओपन करना होगा। यहाँ आप 'Rating Option' दिखाई देगा जिसपे क्लिक करके आप मैसेज को रेटिंग दे पाएंगे।

कौन कौनसे यूजर कर पाएंगे इस्तेमाल 

अभी आप सिर्फ उसी यूजर का मैसेज रेटिंग दे पाएंगे जिन्होंने WhatsApp Business अकॉउंट से मैसेज किया होगा। अगर कोई नॉर्मल WhatsApp यूजर है तो वो इस फ़ीचर का फ़ायदा नहीं उठा पायेगा। अभी इसे सिर्फ़ एंड्रॉइड बीटा टेस्टिंग(Beta Testing) यूजर के लिए सामने लाया गया है। उम्मीद है इसे जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।

इस फ़ीचर को लाने का सबसे बड़ा मकसद यह भी है कि WhatsApp Business से करोड़ो लोग समान खरीदते हैं। अगर यूजर को फीडबैक या रेटिंग देना हो तो ये विकल्प पहले मौजूद नही था। लेकिन अब इसे जल्द ही अपडेट के जरिये लॉन्च किया जाना है। इस फ़ीचर को लाने का सबसे बड़ा मकसद यह भी है कि WhatsApp Business से करोड़ो लोग समान खरीदते हैं।

फीडबैक से पड़ेगा बिजनेस अकाउंट को सीधा असर 

अगर यूजर को फीडबैक (Feedback) या रेटिंग देना हो तो ये विकल्प पहले मौजूद नही था। लेकिन अब इसे जल्द ही अपडेट के जरिये लॉन्च किया जाना है। मतलब अगर आप किसी बिज़नेस अकाउंट से किसी सामान को मंगाते हैं तो अब आप के मैसेज बॉक्स में सीधे फीडबैक का ऑप्शन खुलकर सामने आ जायेगा। आप उस बिजनेस अकाउंट को सीधे स्टार में रेटिंग दे पाएंगे। फीडबैक देने के लिए पहले व्हाट्सप्प के पास ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था। 

यह भी पढ़े 

'धनतेरस स्टोर' अमेजन पर लाइव: Sony, LG, SAMSUNG जैसे स्मार्ट टीवी पर मिल रहा 30% तक डिस्काउंट

 

WhatsApp पर आया नया फ़ीचर, अब आईफ़ोन से सीधे एंड्रॉइड पर कर पाएंगे चैट को ट्रांसफ़र

 

साइबर अपराध पर नकेल कसने सबसे बड़ी तैयारी ‘इंटरस्टेट साइबर मीटिंग कम-इंट्रेक्शन प्रोग्राम’ में बनेगी रणनीति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल