अब WhatsApp ग्रुप एडमिन को मिलेगा ज्यादा पॉवर, गलत मैसेज और कंटेंट को बिना पूछे कर पाएंगे डिलीट

मैसेज रिएक्शन फीचर और ग्रुप मेंबर लिमिट बढ़ने के बाद अब व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को चैट ग्रुप पर अधिक कंट्रोल दे सकता है। इस नए फीचर के आने के बाद ग्रुप एडमिन जल्द ही व्हाट्सएप मैसेजोंको हटा पाएंगे भले ही वे ग्रुप मेंबर द्वारा भेजे गए हों। 

टेक डेस्क व्हाट्सप्प ग्रुप एडमिन को अब पॉवर ज्यादा देने वाला है। व्हाट्सप्प के इस नए अपडेट के बाद ग्रुप एडमिन के पास ज्यादा कंट्रोल होगा। अब ग्रुप एडमिन किसी भी मेंबर को ग्रुप से बाहर कर पाएंगे। ग्रुप में किसी भी मेंबर द्वारा किये गए मैसेज को एडमिन डिलीट कर पाएगा। मैसेज डिलीट होने के बाद बाद ग्रुप में मेंबर ये देख पाएंगे की किस मैसेज को ग्रुप एडमिन ने हटाया है। इससे ग्रुप में गलत मैसेज, फेक न्यूज़ और गलत कंटेंट शेयर होने में कमी आएगी। ग्रुप एडमिन अब ये भी कंट्रोल कर पाएंगे कि ग्रुप में कौन मेंबर मैसेज कर सकता है और कौन नहीं। 

ग्रुप एडमिन को मिलेगा ज्यादा पॉवर

Latest Videos

ये नई फीचर Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से 2.22.11.4 तक के नए अपडेट वर्जन में जारी की जा रही है। व्हाट्सएप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट के अनुसार,ग्रुप एडमिन जल्द ही व्हाट्सएप मैसेजोंको हटा पाएंगे भले ही वे ग्रुप मेंबर द्वारा भेजे गए हों। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, जब कोई ग्रुप एडमिन किसी मैसेज को हटाता है, तो उस ग्रुप में ' This was Deleted By Admin' करके मैसेज दिखाई देगा। इससे ग्रुप के मेंबर को भी यह जानने में मदद मिलेगी कि किस एडमिन ने मैसेज को डिलीट किया है।

कब तक होगा फीचर रोलऑउट

एक बार रोल आउट होने के बाद ग्रुप एडमिन के लिए अश्लील या आपत्तिजनक  मैसेज को हटाना आसान हो जाएगा। यह ग्रुप के हितों के खिलाफ जाने वाले मैसेज को हटाने में भी एडमिन की मदद करेगा। कुछ दिनों पहले, व्हाट्सएप कथित तौर पर 'Delete Message For Everyone' फीचर की समय सीमा बढ़ाने की संभावना पर काम कर रहा था। फिलहाल में यूजर के पास केवल एक घंटे, आठ मिनट और सोलह सेकंड के बाद भेजे गए मैसेज को हटाने का विकल्प होता है। जल्द ही यूजर्स को मैसेज भेजने के सात दिन बाद सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का विकल्प मिलेगा।

मैसेज डिलीट करने के समय मे होगा बदलाव

WhatsApp फीचर ट्रैकर Wabetainfo ने बताया है कि व्हाट्सएप अब भविष्य के अपडेट में समय सीमा को 7 दिन और 8 मिनट में बदलने की योजना बना रहा है। पहले, यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि व्हाट्सएप समय सीमा को हटा देगा। मैसेज भेजने के बाद अब जब चाहे मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। यानी अब आपको नए फ़ीचर के बाद टाइम लिमिट देखने को नहीं मिलेगा। WhatsApp फिलहाल टाइम लिमिट को बदलने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें- 

WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, कॉलिंग स्क्रीन पर दिखाई देगी मनपसंद फोटो

ऐसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करें Digital Voter Card, फॉलो करें ये आसान स्टेप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna