Apple के बाद अब Xiaomi यूजर करा पाएंगे फ्री में फोन रिपेयर, जल्द शुरू होगा नया प्रोग्राम

Published : Nov 27, 2021, 02:31 PM IST
Apple के बाद अब Xiaomi यूजर करा पाएंगे फ्री में फोन रिपेयर, जल्द शुरू होगा नया प्रोग्राम

सार

Xiaomi India ने एक ट्वीट के जरिए टीज किया है कि वे जल्द ही भारत में एक यूजर सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च कर सकते हैं। 

टेक डेस्क.ऐप्पल (Apple) ने हाल ही में यूएस में अपने सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसकी मदद से यूजर ऐप्पल डिवाइस के लिए डिस्प्ले, बैटरी और बहुत कुछ ऑर्डर कर सकते हैं और उन्हें अपने घर पर बदल सकते हैं। अब, ऐसा लगता है कि Xiaomi भी इसी प्रोग्राम को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।कंपनी भारतीय बाजार के लिए एक नया रिपेयर प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी कर रही है। हालांकि ट्वीट अपने आप में ही राज जैसा है और बहुत कुछ नहीं बताता है, यह माना जा रहा है कि कंपनी एक  कार्यक्रम की पेशकश कर रही है जो फोन रिपेयर और संबंधित सेवाओं को आसान बना सकता है। हालांकि कंपनी ने स्वयं सेवा कार्यक्रम के बारे में सही जानकारी नहीं दी है, यह सिर्फ एक  अनुमान है की आने वाले समय मे कंपनी इंडिया में रिपेयर प्रोग्राम जल्द लॉन्च कर सकती है।

जल्द प्रोग्राम शुरू करने की उम्मीद

याद करने के लिए आपको बता दें कि अगस्त में  एक रिपोर्ट सामने आई जिसमें कहा गया था कि Xiaomi ने Xiaomi Mi Care Repare सेवा के नाम से एक ब्रांड ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। पहले यह प्रोग्राम कंपनी के होम मार्केट चीन में ही उपलब्ध था। ट्रेडमार्क फाइलिंग का अर्थ है कि कंपनी विदेशी बाजारों में भी सेवा शुरू करने की सोच रही है। भारत ब्रांड के लिए प्रमुख बाजारों में से एक है, इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि यह उन पहले पायलट देशों में से एक है जहां ब्रांड ने कार्यक्रम शुरू किया है।

यह भी पढ़ें.

TRAI Report : मुकेश अंबानी की जियो ने अगस्‍त में हर सेकंड गंवाए 7 कस्‍टमर

Virus Alert: गूगल ने बैन किये ये 15 मोबाइल ऐप, तुरंत करें करे अपने मोबाइल फ़ोन से डिलीट

WhatsApp ला रहा कमाल का सेफ्टी फ़ीचर, अब Flash Calls फीचर्स की मदद से कम होंगे फ्रॉड

 

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स