पोर्न इंडस्ट्री के एक्टर की दुख भरी दास्तान- 6 साल की उम्र में कुकर्म हुआ, पैसे के लिए घर वालों ने 'गे' बनाया

सितारे कहीं के भी हो, चमकते-दमकते रहते हैं। हर कोई सोचता है रियल लाइफ बेहद शानदार होगी। मगर असल सच्चाई और संघर्ष से सिर्फ वह सितारा ही वाकिफ होगा। वही जानता होगा कि चेहरे की मुस्कान के पीछे कितना दर्द छिपा है। 

नई दिल्ली। पोर्न इंडस्ट्री डिजिटल दुनिया का सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला प्लेटफॉर्म है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में गूगल के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई चीज सर्च होती है, सबसे ज्यादा किसी सेगमेंट का पेज ओपेन होता है तो वह पोर्न मूवीज के अलग-अलग प्लेटफॉर्म का है। 

बहुत से लोग इस इंडस्ट्री के सितारों को देखकर समझते हैं कि इनकी लाइफ बेहद शानदार है, मगर अब तक कई बार इस इंडस्ट्री की भयानक हकीकत सामने आ चुकी है। वह भी खुद एडल्ट स्टारों ने इसकी हकीकत बयां की है। हम यहां कुछ स्टार्स के बारे में बता तो रहे हैं, मगर उनके असली नाम के साथ नहीं। 

Latest Videos

गरीबी की वजह से पेट भरना मुश्किल था, ट्यूशन फीस तो देना दूर की बात 
स्टेन (काल्पनिक नाम) के अनुसार, उनके शुरुआती दिन बेहद गरीबी में गुजरे हैं। घर का खर्च चलाने के लिए पैसे नहीं होते थे। कई बार भूख से हाल बेहाल हो जाता। ऐसे में पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस भरने की बात तो क्या ही करें। एक दिन मजबूरी में पैसों के लिए गे नेटवर्किंग ऐप ज्वाइन करना पड़ा। यहां एक ऐसे आदमी से मिला, जो पोर्न इंडस्ट्री से जुड़ा था। बाद में महूसस हुआ कि यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ। कुछ समय बाद एक गंभीर बीमारी से घिर गया और अब तक नहीं उबर पाया हूं। 

आने के बाद पता चलता है कि यह ता दलदल है, बीमारियां आपको घेर लेती हैं 
चार्ली (एक काल्पनिक नाम) मशहूर एक्टर हैं पोर्न इंडस्ट्री के। उनके मुताबिक, शौक में तो आ गया यहां, मगर बाद में समझ में आया कि बुरी तरह फंस गया हूं। यहां कोई किसी का नहीं। बस आपसे मशीन या फिर कहें रोबोट की तरह काम लिया जाता है। आपके भावनाओं और परेशानियों की जरा भी कद्र नहीं होती। कुछ समय बाद आपको समझ में आता है कि यहां का माहौल कितना तनावभरा है। बीमारियों से भी आप घिर जाते हैं। 

ज्यादातर स्टार्स गंभीर रोगों से पीड़ित, कुछ तो एचआइवी पॉजिटिव भी हैं
मार्क (काल्पनिक नाम) के अनुसार, जब मेरी उम्र करीब 6 साल थी, तब कुछ लोगों ने मेरे साथ कुकर्म किया। यह एक गैंगरेप की तरह था। मैं तभी से सहम गया था। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए कुछ हो नहीं सका। 16 साल का हुआ तो परिवार वालों ने पैसा कमाने के लिए कहा और मुझे गे पोर्न इंडस्ट्री में काम करने का दबाव बनाया। मजबूरी में इसका हिस्सा बना। ज्यादातर स्टार्स गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। उनकी निजी जिंदगी बेहद उदास है, मगर कैमरे पर उन्हें हंसते-मुस्कुराते दिखना पड़ता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?

कबाब ने ली मॉडल की जान, डॉक्टर बोले- सिर्फ 9 मिनट की देरी पड़ गई भारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts