जंग से जूझ रहे यूक्रेन में सामने आया ऐसा वीडियो, मंत्री के सलाहकार ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा शानदार मैसेज

यूक्रेन के एक मंत्री के सलाहकार ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक प्रेमी-प्रेमिका जोड़ा डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर प्रपोज करता दिख रहा है। बाद में इमोशनल होकर दोनों एकदूसरे को गले लगा लेते हैं। यूक्रेन पांच महीने बाद भी युद्ध से जूझ रहा है। 

कीव (यूक्रेन)। रूस और यूक्रेन के बीच बीते पांच महीने से युद्ध जारी है। इस दौरान कई दिल दहला देने वाले और भावुक करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए। वहीं, कुछ ऐसे भी मामले सामने आए, जिन्होंने अच्छी मिसाल पेश की और मूड अच्छा किया। ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया, जो अब वायरल हो रहा है। 

इसमें देखा जा सकता है कि यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस का एक कर्मचारी बाजार में एक डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर अपनी प्रेमिका को रंग-बिरंगे फूलों से भरा गुलदस्ता देता और सबके सामने प्रपोज करता है। प्रेमिका उसके प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है और फिर दोनों गले लगते हैं और एक दूसरे को चूमते हैं। इस बीच, इमरजेंसी व्हीकल ट्रक से लगातार सायरन बजता रहता है और प्रेमी के सहकर्मी तथा बाजार में मौजूद आम नागरिक इस क्षण को मोबाइल कैमरे में कैद करते हैं और तालियां बजाकर स्वागत करते हैं। 

Latest Videos

 

 

यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एंटोन गेराश्चेंको के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। ट्विटर पर उनके अकाउंट बॉयो में लिखा है कि वह यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार हैं। उनहोंने कैप्शन में लिखा, यही अब हमारा जीवन है। हम युद्ध की विभिषिका को झेलते हुए इसे संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बचाव व राहतकर्मी, जो लोगों को बचा रहा था, अभी प्रेम  का प्रस्ताव दे रहा है। इमरजेंसी सर्विस का सायरन हमेशा खतरे का आभास कराता है। दुखभरी घटनाओं के समय यह लगातार बजता रहता है, मगर अभी यह खुशी भरे क्षण के लिए बज रहा है। यह सभी इस क्षण से जुड़ रहे हैं। यूक्रेन में इस समय कोई ऐसा नहीं  होगा, जिसे युद्ध ने किसी न किसी रूप में प्रभावित नहीं किया हो। 

रूस ने बहुत कोशिश की, मगर यूक्रेन के लोगों को अब तक तोड़ नहीं पाया 
ट्विटर पर शेयर किए गए 25 सेकेंड के इस वायरल वीडियो को अब तक 21 हजार 400 से अधिक बार देखा गया है। वहीं, साढ़े 18 सौ से अधिक यूजर्स ने इसे पसंद किया है। 182 यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है। कमेंट बॉक्स में कुछ यूजर ने दिलचस्प कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, यह वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद, सर। मेरा दिल खुशी से झूम रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा, यूक्रेन के लोगों को तोड़ने के लिए रूस के पास इतनी क्रूरता नहीं है। वह कितना भी उत्पीड़न कर ले, यूक्रेनी प्यार ही बांटेंगे। एक यूजर ने लिखा, यूक्रेन के लोगों में उम्मीद की किरण है और वे विश्वास से भरे पड़े हैं। उनकी हिम्मत मुझे ही नहीं दुनियाभर में बहुत से लोगों को अच्छी लगती है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं 

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?