इस कपल में तालिबान का ऐसा खौफ कि जिंदा होने पर भी परिवार को कहा अलविदा, क्यों कहा- मौत का इंतजार है

नाहिदा और सफीउल्लाह का कहना है कि उन्हें डर है कि उनका दो साल का बेटा उमर और 11 महीने की बेटी हाना अपने दादा-दादी को फिर कभी नहीं देख पाएंगे।            

काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के लोग डरे हुए है। आए दिन तालिबानी की क्रूरता की खबरों सामने आ रही हैं। मैनचेस्टर में रहने वाली नाहिदा अबसी और सफीउल्लाह अब्दुल्लाही का कहना है कि वे अफगानिस्तान में अपने रिश्तेदारों के संपर्क में हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ठीक हैं। वे असहाय' महसूस कर रहे हैं।

अफगानिस्तान में परिवार फंसा है
अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहने वाली नाहिदा डरी हुई हैं। वे अपने परिवार के सदस्य की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। तालिबान की खौफ की वजह से अफगानिस्तान में उनका परिवार छिपा हुआ है। 

Latest Videos

सफीउल्लाह का कहना है कि तालिबान के कब्जे के बाद उनके रिश्तेदारों को घरों से निकाल दिया। तालिबानों के आने से पहले उनकी जिंदगी अच्छी थी लेकिन अब नर्क सी हो गई है। 

उन्होंने कहा, मेरे पिता को नौकरी छोड़नी पड़ी। मेरी बहन को भी ऐसा ही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे रिश्तेदारों को बंदूक की नौक पर धमकाया गया। उन्होंने पूछा कि घर की महिलाएं कहां हैं। सफीउल्लाह और नाहिदा को डर है कि उनके परिवार के लोगों को  किसी भी समय मारा जा सकता है। 
 
"हम इंतजार कर रहे हैं कि कोई हमें बताए कि हमारा परिवार मारा गया है। हम बस असहाय महसूस कर रहे हैं। हम उनके लिए कुछ नहीं कर सकते।"

नवंबर में गए थे अफगानिस्तान
सफीउल्लाह और नाहिदा अफगानिस्तान में ही पैदा हुए थे। ये पिछले साल नवंबर में रिश्तेदारों से मिलने गए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में ठीक लग रहा है। लेकिन अब स्थिति इतनी तेजी से बदली है कि अगले पल क्या होगा कुछ नहीं कहा जा सकता है। कौन जिंदा रहेगा और कौन नहीं। 

नाहिदा और सफीउल्लाह का कहना है कि उन्हें डर है कि उनका दो साल का बेटा उमर और 11 महीने की बेटी हाना अपने दादा-दादी को फिर कभी नहीं देख पाएंगे।  

ये भी पढ़ें..

1- जब एयरपोर्ट पर गूंजने लगे किलकारियां, काबुल से रेस्क्यू के दौरान अफगान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

2- काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

3- मौत से बचाने के लिए लड़कियों के स्कूल रिकॉर्ड जलाए जा रहे, ऐसी है तालिबान के खौफ की डराने वाली कहानी

4- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

5- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया        

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन