इस कपल में तालिबान का ऐसा खौफ कि जिंदा होने पर भी परिवार को कहा अलविदा, क्यों कहा- मौत का इंतजार है

Published : Aug 23, 2021, 03:41 PM ISTUpdated : Aug 23, 2021, 04:17 PM IST
इस कपल में तालिबान का ऐसा खौफ कि जिंदा होने पर भी परिवार को कहा अलविदा, क्यों कहा- मौत का इंतजार है

सार

नाहिदा और सफीउल्लाह का कहना है कि उन्हें डर है कि उनका दो साल का बेटा उमर और 11 महीने की बेटी हाना अपने दादा-दादी को फिर कभी नहीं देख पाएंगे।            

काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के लोग डरे हुए है। आए दिन तालिबानी की क्रूरता की खबरों सामने आ रही हैं। मैनचेस्टर में रहने वाली नाहिदा अबसी और सफीउल्लाह अब्दुल्लाही का कहना है कि वे अफगानिस्तान में अपने रिश्तेदारों के संपर्क में हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ठीक हैं। वे असहाय' महसूस कर रहे हैं।

अफगानिस्तान में परिवार फंसा है
अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहने वाली नाहिदा डरी हुई हैं। वे अपने परिवार के सदस्य की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। तालिबान की खौफ की वजह से अफगानिस्तान में उनका परिवार छिपा हुआ है। 

सफीउल्लाह का कहना है कि तालिबान के कब्जे के बाद उनके रिश्तेदारों को घरों से निकाल दिया। तालिबानों के आने से पहले उनकी जिंदगी अच्छी थी लेकिन अब नर्क सी हो गई है। 

उन्होंने कहा, मेरे पिता को नौकरी छोड़नी पड़ी। मेरी बहन को भी ऐसा ही करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे रिश्तेदारों को बंदूक की नौक पर धमकाया गया। उन्होंने पूछा कि घर की महिलाएं कहां हैं। सफीउल्लाह और नाहिदा को डर है कि उनके परिवार के लोगों को  किसी भी समय मारा जा सकता है। 
 
"हम इंतजार कर रहे हैं कि कोई हमें बताए कि हमारा परिवार मारा गया है। हम बस असहाय महसूस कर रहे हैं। हम उनके लिए कुछ नहीं कर सकते।"

नवंबर में गए थे अफगानिस्तान
सफीउल्लाह और नाहिदा अफगानिस्तान में ही पैदा हुए थे। ये पिछले साल नवंबर में रिश्तेदारों से मिलने गए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान में ठीक लग रहा है। लेकिन अब स्थिति इतनी तेजी से बदली है कि अगले पल क्या होगा कुछ नहीं कहा जा सकता है। कौन जिंदा रहेगा और कौन नहीं। 

नाहिदा और सफीउल्लाह का कहना है कि उन्हें डर है कि उनका दो साल का बेटा उमर और 11 महीने की बेटी हाना अपने दादा-दादी को फिर कभी नहीं देख पाएंगे।  

ये भी पढ़ें..

1- जब एयरपोर्ट पर गूंजने लगे किलकारियां, काबुल से रेस्क्यू के दौरान अफगान महिला ने दिया बच्चे को जन्म

2- काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

3- मौत से बचाने के लिए लड़कियों के स्कूल रिकॉर्ड जलाए जा रहे, ऐसी है तालिबान के खौफ की डराने वाली कहानी

4- 8 तस्वीरें बताती हैं इंसान नहीं राक्षस हैं तालिबानीः किसी की नाक काटी-किसी की आंख निकाल ली

5- ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया        

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

1BHK का मंथली किराया 8 लाख! वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग
सुबह के 3 बजे बालकनी में फंसा लड़का, बाहर निकलने का जुगाड़ हुआ वायरल