Kabul: जिस विमान में पत्नी थी उसकी तस्वीर शेयर कर एक्स कमांडो हुआ दुखी, पूछा- ये खाली क्यों है?

पॉल पेन फार्थिंग ने स्काई न्यूज से बात करते हुए बताय कि कैसे विमान हर घंटे काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं। चाहे वे भरे हों या न हों।

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2021 12:39 PM IST / Updated: Aug 20 2021, 06:26 PM IST

काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद तमाम देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से निकालने में लगे हैं। वे काबुल एयरपोर्ट पर विमान भेज वहां से निकाल रहे हैं। ऐसे में  एक्स रॉयल मरीन कमांडो पॉल पेन फार्थिंग ने एक विमान की तस्वीर ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी को काबुल से निकाल लिया गया है। लेकिन इस खुशी के साथ ही उन्होंने एक बात पर दुख जताया। 
 
सी-17 ग्लोबमास्टर विमान की मदद ली गई 
पॉल पेन फार्थिंग ने स्काई न्यूज से बात करते हुए बताय कि कैसे विमान हर घंटे काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं। चाहे वे भरे हों या न हों। लोग अंदर नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें एयरपोर्ट के अंदर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। पॉल की पत्नी को काबुल से निकालने के लिए सी-17 ग्लोबमास्टर विमान की मदद ली गई। 

खाली विमान देखकर दुखी हुए फार्थिंग
फार्थिंग ने अपनी पत्नी कासा के लिए खुशी जाहिर की। लेकिन वे दुखी भी हुए कि पत्नी जिस विमान में आ रही थी वह लगभग खाली था। वो भी तब जब एयरपोर्ट पर हजारो लोग देश छोड़ने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम लोगों को पीछे छोड़कर जा रहे हैं। यह दुखी करने वाला है। 

पंजशीर में तालिबान के खिलाफ बगावत
तालिबान के खिलाफ अफगानिस्तान के पंजशीर में बगावत की तैयारी की जा रही है। ये वह जगह है जहां पर अभी तक तालिबान कब्जा नहीं कर सका है। खुद को कार्यकारी राष्ट्रपति घोषित कर चुके अमरुल्ला सालेह इस वक्त अफगानिस्तान के पंजशीर में ही हैं और तालिबान के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। 

ये भी पढ़ें...

1- Afghanistan:पूर्व महिला कप्तान ने फुटबॉल प्लेयर्स से क्यों कहा- किट जला दो, पब्लिक फोटो डिलीट कर दो

2- तालिबान लाख कह ले कि हिंसा नहीं करेगा, लेकिन ये वीडियो उसके सभी दावों की पोल खोल देगा

3- मौत से बचने के चक्कर में हुआ ऐसा हाल, सैटेलाइट के जरिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की चौंकाने वाली तस्वीर

4- Afghanistan में पांच शेरों वाली घाटी, जहां हैं तालिबान की मौत! ऐसा क्या है जो यहां घुसने की हिम्मत नहीं की

5- कंटीले तारों पर बच्चों को देखकर ब्रिटेन ने क्यों कहा, हम काबुल एयरपोर्ट के बाहर बच्चों को नहीं बचा सकते

Share this article
click me!