'अंग लगा दे- मुझे रंग लगा दे', आयशा के बाद अब इस पाकिस्तानी लड़की का डांस हो रहा वायरल

Published : Feb 08, 2023, 10:24 AM ISTUpdated : Feb 08, 2023, 10:27 AM IST
ang laga le paksitani girl

सार

इस वीडियो को natalia.calling नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसमें एक शादी के कार्यक्रम में ये लड़की खूबसूरती के साथ डांस करती नजर आती है।

वायरल डेस्क. पाकिस्तान में बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। शादी हो या कोई भी सेलिब्रेशन पाकिस्तानी बॉलीवुड गानों पर ही डांस करते नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों इंटरनेट पर छाई पाकिस्तान की आयशा के बाद अब एक और डांसर सामने आई है। इस डांसर ने बॉलीवड सॉन्ग ‘अंग लगा ले’ पर ऐसा डांस किया, जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

डांस स्टेप्स देखते रह गए लोग

इस वीडियो को natalia.calling नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसमें एक शादी के कार्यक्रम में ये लड़की खूबसूरती के साथ डांस करती नजर आती है। वह इतनी बारीकी से डांस स्टेप्स करती है कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। देखें वीडियो…

 

यह भी देखें : सीढ़ियों की ग्रिल पर फिसल कर मस्ती कर रहा था शख्स, बैलेंस बिगड़ा और जान पर बन आई

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका