Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन

Published : Aug 27, 2021, 11:52 PM ISTUpdated : Aug 28, 2021, 12:01 AM IST
Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन

सार

काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। दर्जनों घायल हो गए। विस्फोटों में मारे गए लोगों में 12 अमेरिकी सैनिक।

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर हुए दो आत्मघाती हमलों के बाद तीसरे विस्फोट की भी प्लानिंग थी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को काबुल में तुर्कमेनिस्तान दूतावास में तीसरे विस्फोट की योजना बनाई गई थी, जिसमें हक्कानी नेटवर्क से जुड़े एक पाकिस्तानी हमलावर को गिरफ्तार किया गया था।

तालिबान को पता था, विस्फोट होगा
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट और बैरन होटल के बाहर आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद हक्कानी नेटवर्क से जुड़े एक पाकिस्तानी हमलावर को गिरफ्तार किया गया था। सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान को काबुल एयरपोर्ट पर हुए विस्फोटों में हक्कानी नेटवर्क और पाकिस्तान के बीच सांठगांठ के बारे में जानकारी थी। तुर्कमेनिस्तान दूतावास में तीसरे विस्फोट की योजना बनाई गई थी।

विस्फोट से पहले दो की गिरफ्तारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट होने से पहले ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति पाकिस्तानी हैं। जबकि रिपोर्टों में दावा किया गया था कि एयरपोर्ट पर दो विस्फोट के बाद मध्य काबुल में दो और विस्फोट हुए, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

काबुल एयरपोर्ट पर दो आत्मघाती हमले 
काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। दर्जनों घायल हो गए। विस्फोटों में मारे गए लोगों में 12 अमेरिकी सैनिक थे। 18 अन्य सैनिक घायल हुए हैं। इस्लामिक स्टेट (IS) के अफगान सहयोगी ISIS-खोरासन ने काबुल एयरपोर्ट पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर भी जारी की, जिसने काबुल एयरपोर्ट के भीड़-भाड़ वाले फाटकों पर हमला किया। 

ये भी पढ़ें...

1- आतंकियों से 173 कुत्ते-बिल्लियों को बचाने की कहानी, एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले 15 लोगों ने तानी गन

2- महिला पत्रकार ने कहा- नहीं भागी तो मार देंगे, ऐसे देश की कहानी, जहां गरीबी की खबर दिखा रहे पत्रकार पर गन तानी

3- Shocking: US के जिन हेलिकॉप्टर्स से कांपता है दुश्मन, वह अब तालिबान के कब्जे में..उसमें वे मस्ती कर रहे हैं

4- Afghanistan की एक तिहाई आबादी भूख से मर रही है, जानें कब्जे के बाद देश छोड़कर कहां-कहां भागे अफगानी

5- 3 हजार में पानी की बोतल-7 हजार में एक प्लेट चावल...इस देश में ऐसी महंगाई की एक तिहाई लोग भूख से मर रहे

PREV

Recommended Stories

चाकू अड़ाकर महिला को लूटने आए थे लुटेरे-उल्टा पड़ गया दांव, Watch Video
प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत