मेट्रो में लड़की ने किया गजब का गरबा, लोगों को याद आईं 'दयाबेन', देखें Video

Published : Jul 27, 2023, 04:58 PM IST
delhi metro garba

सार

रील्स बनाने का खुमार लोगों में इस कदर चढ़ा होता है कि वह कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और कही भी वीडियो बनाने लगते हैं। एक बार फिर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक युवती मेट्रो में गरबा करते नजर आई। 

वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। यहां तक लोग धार्मिक स्थलों से लेकर बीच बाजार रील्स बनाते हुए आपको दिख ही जाएंगे। अब तो ट्रेन और मेट्रो भी इससे अछूते नहीं रहे। दिल्ली मेट्रो का तो कहा ही कहना, अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। जिसे लेकर मेट्रो चर्चा में आ ही जाती है। एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां पर मेट्रो के अंदर लड़की फुल स्वैग के साथ गरबा करती नजर आ रही है।

मेट्रो में युवती ने किया गरबा

वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर garbaqueen_riya के एकाउंट से शेयर किया गया है। लड़की नाम का नाम रिया ऐजनर है। वहीं युवती ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि- गुज्जू कभी भी और किसी भी वक्त गरबा कर सकती है। वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि युवती गरबा करने के लिए पूरी तरह से एथनिक आउटफिट में नजर आ रही है और वह मेट्रो के अंदर सबके सामने गरबा कर रही है। इस दौरान कई लोग उसकी ये हरकत देखकर हैरान हो जाते हैं।

 

 

यूजर्स ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

यूं मेट्रो में बिना किसी डर के गरबा करने पर कुछ यूजर्स युवती की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ लोग युवती की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है मेट्रो में इस तरह से नाचना अन्य यात्रियों की असुविधा का कारण बनता है। इन जैसे लोगों ने ट्रांसपोर्ट को भी नहीं बख्शा। वहीं कुछ लड़की की प्रतिभा कर रहे हैं। फिलहाल आपका इस बारे में क्या कहना है।
 

ये भी पढें-  फ्लाइट लेट हुई तो एयरपोर्ट पर गरबा करने लगे यात्री, एयर होस्टेज से लेकर सुरक्षाकर्मी भी थिरके

ये भी पढें-  गरबा में युवक ऐसा नाचा कि हो गई मौत, बेटे का चेहरा देखते ही पिता की भी थम गईं सांसे, पढ़िए दर्दनाक खबर

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी