1 एकड़ में लगाए यह फसल, हर साल कर सकते हैं 10 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या है खेती का तरीका

Published : Feb 28, 2022, 09:52 AM IST
1 एकड़ में लगाए यह फसल, हर साल कर सकते हैं 10 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या है खेती का तरीका

सार

ड्रैगन फ्रूट(Dragon Fruit) अब काफी तेजी से भारत में लोकप्रिय हो रहा है। ड्रैगन फ्रूट मुख्य रूप से थाईलैंड, वियतनाम, इजरायल, श्रीलंका आदि जैसे देशों में काफी फेमस है। अब इसकी लेकिन अब भारत में भी इसकी डिमांड बढ़ने लगी है। 

ट्रेंडिंग डेस्क. देश के कई राज्यों में किसान अब पारंपरिक खेती से ऊपर उठकर आमदनी बढ़ाने के लिए व्यापरिक खेती भी कर रहे हैं। हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बता रहे हैं जो सेहत के लिए तो फायदेमंद है कि उसके साथ ही किसान इससे मोटी रकम भी कमा सकते हैं।  इस फल का नाम है ड्रैगन फ्रूट(Dragon Fruit)। ये फल अब काफी तेजी से भारत में लोकप्रिय हो रही है। आइए जानते हैं कैसे किसान इस फल के जरिए पैसे कमा सकते हैं और कितनी कमाई होती है। 

किन देशों में होता है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट मुख्य रूप से थाईलैंड, वियतनाम, इजरायल, श्रीलंका आदि जैसे देशों में काफी फेमस है। अब इसकी लेकिन अब भारत में भी इसकी डिमांड बढ़ने लगी है। इंडियन मार्केट में ड्रैगन फ्रूट की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक है। अगर आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं तो यह आपकी कमाई का एक अच्छा जरिया हो सकता है। 

ड्रैगन फ्रूट का प्रयोग कहां होता है
यह फल उन जगहों पर भी काफी अच्छी तरह से तैयार होती है जहां बारिश कम होती है। ड्रैगन फ्रूट का इस्तेमाल जैम, आइसक्रीम, जैली प्रोडक्शन, फ्रूट जूस, वाइन आदि बनाने में किया जाता है। इसके जरिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट भी बनाए जाते हैं। 

कब लगाएं पौधा
बरसात को छोड़कर आप किसी भी मौसम में इसके पौधे या बीज लगा सकते हैं। इसके लिए तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस अच्छा होता है। मार्च से जुलाई के बीच में इसके पौधे और बीज लगाने के लिए बेहतर समय होता है।

साल में कितनी कमाई
ड्रैगन फ्रूट की खेती से सालाना 10 लाख तक की कमाई की जा सकती है। भारत से दूसरे देशों में भी इसका निर्यात किया जा रहा है। शुरुआत में इसकी खेती करने में लगत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन बाद में यह आपको लागत से कई गुना रुपए देता है। एक बार प्लांट होने के बाद आपको मेंटेनेंस पर खर्च करना होता है। इसके बाद यह पौधा हर साल आपको अच्छी कमाई करके देता है। 1 एकड़ की जमीन पर 1700 पौधे लगाकर सालाना 10 टन फ्रूट का उत्पादन किया जा सकता है। ड्रैगन फ्रूट में फाइबर, विटामिन, खनिज और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जोकि किसी व्यक्ति को तनाव से मुक्त करने के लिए भी लाभदायक होते हैं।

इसे भी पढ़ें- खबर खेती की : मार्केट में इस रंग-बिरंगे फूल की जबरदस्त डिमांड, लाखों रुपये का मुनाफा, यहां समझें बारीकियां

एक बार लगाएं ये पेड़ हर साल होगी 3 से 4 लाख रुपए की कमाई, 60 साल तक मिलती है उपज

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH