russia ukraine war: रूस-यूक्रेन संकट के बीच वायरल हो रहा राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का नाचते हुए वीडियो

यूक्रेनी डांस शो डांसिंग विद द स्टार्स के मंच पर राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का एक लड़की के साथ डांस करता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) सोमवार को लगातार पांचवे दिन भी जारी है। यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूस और यूक्रेन की सेना के बीच घमासान लड़ाई जारी है। इस बीच रूस (Russia) के यूक्रेन पर हमले (Attack on Ukraine) का दुनिया के तमाम देश विरोध कर ही रहे है। सोशल मीडिया पर कई तरह की चीजें वायरल हो रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) अपने देश में चल रहे रूसी आक्रमण के बीच काफी चर्चा में है। इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक डांस रियालिटी शो के दौरान एक लड़की के साथ डांस करते नजर आ रहे है। आइए आपको भी दिखाते हैं, ये वायरल वीडियो (Viral Video)...

ट्विटर पर पोस्ट किया गया ये वीडियो साल 2006 का है, जब टीवी की दुनिया में ज़ेलेंस्की बहुत लोकप्रिय थे। ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- "तो, जाहिर तौर पर ज़ेलेंस्की ने 2006 में डांसिंग विद द स्टार्स का यूक्रेनी संस्करण जीता और टेप जो कुछ भी आप कल्पना कर रहे हैं उससे भी बेहतर है।" बता दें कि राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक डांस रियलिटी शो में भाग लिया था। जिसका वीडियो अब तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में उन्हें पार्टनर ओलेना शोप्टेंको के साथ शो में अपने डांस रूटीन से सभी को इंप्रेस करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं उन्हें अपने पहले सीजन में शो का विजेता भी घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC ने UNGA में स्पेशल इमरजेंसी मीटिंग, 4 दशक में पहली बार बुलाई बैठक

वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इसपर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि "मैं सिर्फ ईमानदार होने जा रहा हूं और कहता हूं कि मुझे लगता है कि ज्यादातर महिलाएं ज़ेलेंस्की पर क्रश करती हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- "डूड लीजेंड है।"

बता दें कि 24 फरवरी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के देश में एक सैन्य अभियान शुरू करने के बाद यूक्रेन एक तनावपूर्ण स्थिति में है। इस जंग की वजह से हजारों लोग अब मारे जा चुके हैं और लाखों लोग अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ रहा है। हालांकि, सोमवार को यूक्रेन और रूस के डेलिगेशन बेलारूस और यूक्रेन को जोड़ने वाली सीमा पर बातचीत करने जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने सहयोगियों संग वीडियो बनाया, बोले-हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे

यूक्रेन का दावा: जवाबी हमले में रूस के 2800 सैनिकों को मार गिराया, 80 टैंक भी किए तबाह

नागरिक अधिकारों के उल्लंघन में रूस का Facebook पर सेंसरशिप की चाबुक, अमेरिकी दिग्गज कंपनी को बड़ा झटका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता