काला चश्मा.. गाने पर इन अफ्रीकन बच्चों का डांस देखिए, सिद्धार्थ और कटरीना की रियल एक्टिंग फीकी लगेगी

Published : Aug 27, 2022, 12:56 PM ISTUpdated : Aug 27, 2022, 01:33 PM IST
काला चश्मा.. गाने पर इन अफ्रीकन बच्चों का डांस देखिए, सिद्धार्थ और कटरीना की रियल एक्टिंग फीकी लगेगी

सार

अफ्रीकी बच्चों के एक ग्रुप ने बॉलीवुड की एक मूवी के मशहूर गाने काला चश्मा पर धमाकेदार डांस किया। बच्चों का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है। उनके गजब के डांस मूव्स और स्टाइल वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का मशहूर गाना काला चश्मा भले ही चार साल पहले 2018 में रिलीज हुआ हो, मगर इसकी लोकप्रियता अब भी बरकरार है और यह सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में लोगों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने बॉलीवुड मूवी बार-बार देखो के मशहूर ट्रैक सॉन्ग काला चश्मा पर बहुत सारे अलग-अलग वीडियो देखे होंगे। 

नार्वेजियन डांस क्रू के किलर मूव्स से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन करके नंबर एक पर पहुंचने तक में हमने ये शानदार डांस मूव्स देखे हैं। अब इस गाने पर अफ्रीकी बच्चों, जिन्हें दावा किया जा रहा है कि वे युगांडा के हैं, की एक वीडियो क्लिप सामने आई है। इस वीडियो को देखने के बाद यह कहने की जरूरत नहीं कि यह अमेजिंग है। 

 

वायरल हो रहे इस वीडियो को अफ्रीकी देश युगांडा के एक एनजीओ स्मैश टैलेंट फाउंडेशन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। छोटी क्लिप में एनजीओ के छोटे बच्चों को इस अट्रेक्टिव सॉन्ग पर एक्साइटमेंट में पैर हिलाते और किलर डांस मूव्स पेश करते देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद अगर ये कहा जाए कि उनकी हर चाल गाने की धुन पर ऑन-प्वाइंट थी, तो गलत नहीं होगा। 

युगांडा का बॉलीवुड से मिलन
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि बच्चे एक दूसरे के साथ पूरा तालमेल बैठाते हैं और यह अंत तक देखने को मिलेगा। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, युगांडा का बॉलीवुड से मिलन। वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों यूजर्स ने इसे पसंद किया है। यूजर्स उनके किलर डांस से काफी प्रभावित हुए और कमेंट बॉक्स में मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वाह, यह बेहद मनोरंजक डांस है। दूसरे यूजर ने लिखा, भारतीय चैनलों को इन बच्चों को सेलिब्रिटि की तरह अपने शो में आमंत्रित करना चाहिए। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

PREV

Recommended Stories

सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें
भारत और अमेरिका में कितना फर्क है? ढाई महीने रही महिला ने क्या बताया