गजब का ऑफर: रोबोट में लगाने के लिए चेहरे की जरूर, छोटी सी शर्त पूरी करने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए

सार

यूएस (US) फर्म प्रोमोबोट ने बताया कि जिन रोबोट (Robot) को बनाने की बात की जा रही है वे साल 2023 से होटलों, शॉपिंग मॉल और हवाई अड्डों में रोबोट-सहायक के रूप में इस्तेमाल किए जाएंगे। 

न्यूयॉर्क. अमेरिका की रोबोटिक कंपनी प्रोमोबोट (Promobot) को ऐसे चेहरे वाले व्यक्ति की तलाश है, जो दयालु और मिलनसार दिखता हो। कंपनी ऐसे व्यक्ति को 1.5 करोड़ रुपए देना चाहती है। लेकिन फ्री में नहीं। बदले में आपको भी कुछ देना होगा। दरअसल, कंपनी ऐसे व्यक्ति से उसके चेहरे के इस्तेमाल का राइट खरीदना चाहती है। उस चेहरे को वे अपने रोबोट (Robot) में इस्तेमाल करेंग। कंपनी का ऑफर है कि अगर कोई व्यक्ति अपने चेहरा रोबोट में इस्तेमाल करने के परमीशन देता है तो उसे 1.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। डेली स्टार (Daily Star) की रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्कीम अभी सिर्फ इंग्लैंड (England) के लोगों के लिए है।   

यूएस फर्म प्रोमोबोट ने बताया कि जिन रोबोट को बनाने की बात की जा रही है वे साल 2023 से होटलों, शॉपिंग मॉल और हवाई अड्डों में रोबोट-सहायक के रूप में इस्तेमाल किए जाएंगे। इसके लिए कंपनी को एक नहीं बल्कि कई चेहरों की जरूरत होगी। साल 2019 से ही ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने का काम हो रहा है। चेहरे के इस्तेमाल के लिए कॉपी राइट खरीदने का मतलब है कि बाद में कोई कानूनी अड़चन न हो। साल 2019 में एक रोबोटिक फर्म ने चेहरे के इस्तेमाल के लिए 1 करोड़ रुपए देने का वादा किया था। 

Latest Videos

2017 में सोफिया बनी दुनिया की पहली रोबो
न्यूयॉर्क की इस कंपनी के रोबोट पहले से ही 43 देशों में इस्तेमाल हो रहे हैं। ये प्रमोटर और गाइड जैसे काम करते हैं। 2017 में सोफिया कानूनी नागरिकता लेने वाली दुनिया की पहली रोबो बई। उसके पास एक सुपर ब्रेन, इंसान जैसा सिर है, जो पलक झपकने, बगल से देखने और बात करने में माहिर है। हॉन्ग कॉन्ग की फर्म हैनसन रोबोटिक्स के बनाए गए इस रोबोट की खासियत है कि ये मुस्कुरा सकता है। यहां तक ​​कि जोक भी सुना सकता है। सोफिया सऊदी अरब की कानूनी रूप से नागरिक बन गई।

ये भी पढ़ें..

Sania Aashiq: कौन है पाकिस्तान में रहने वाली 25 साल की ये विधायक, लोग इनका अश्लील वीडियो सर्च कर रहे हैं

Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब

Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए

एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack: London में Pakistan के खिलाफ Indian Diaspora का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान में बैठे हमास के आका, भारत को दे रहे धमकी। Abhishek Khare