क्या है The Great Resignation? अमेरिका में 3.4 करोड़ ने क्यों छोड़ी नौकरी, जॉब की भरमार- नहीं करना चाहते काम

अमेरिका में भारी संख्या में लोगों ने नौकरियों से इस्तीफा दिया है। ये साल भर से जारी है, लेकिन पिछले महीने इस्तीफा देने वालों की संख्या बढ़ गई। इसे The Great Resignation नाम दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2021 8:30 AM IST / Updated: Nov 17 2021, 02:36 PM IST

नई दिल्ली. किसी भी देश में रोजगार (Employment) एक बड़ी चुनौती मानी जाती है, लेकिन अगर लोगों को पास नौकरी का मौका (Job Opportunity) हो, लेकिन वे नौकरी ही न करना चाहे तब आप क्या कहेंगे। आजकल अमेरिका (America) में कुछ ऐसा ही हो रहा है। यहां इस साल अब तक 3.4 करोड़ लोग इस्तीफा दे चुके हैं। सितंबर महीने में ही 44 लाख लोगों ने नौकरी छोड़ दी। दुनया के 41 प्रतिशत कर्मचारी इस साल अपनी नौकरी छोड़ना (Quit Jobs) चाहते हैं। इतनी भारी संख्या में हो रहे रिजेग्नेशन को द ग्रेट रिजेग्नेशन (The Great Resignation) नाम दिया गया है। 

ग्रेट रिजेग्नेशन क्यों दिया जा रहा है?
फॉक्स बिजनेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी एक बड़ी वजह कोरोना महामारी है। दरअसल, महामारी में कई लोगों ने अपने करियर का दोबारा मूल्यांकन किया। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। कुछ कर्मचारियों ने घर से काम करने की मांग की। उन्हें अच्छी सैलरी का भी लालच दिया गया। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इतनी ज्यादा संख्या में हुए इस्तीफों को ग्रेट रिजेग्नेशन नाम दिया गया। नौकरी छोड़ने की दर ऑल टाइम हाई 3 प्रतिशत थी। दरअसल, द ग्रेट रिजेग्नेशन को लेकर साल 2019 में टेक्सास के प्रोफेसर एंथनी क्लॉट्स ने भविष्यवाणी कर दी थी। दो साल में ये सच साबित हुई। नौकरी छोड़ने की वजहों में एक परिवार और काम के बीच संतुलन न बना पाने को भी बताया जा रहा है।

Latest Videos

लोग कैसी नौकरी चाहते हैं?
Limeade की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 40 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्होंने बर्नआउट की वजह से नौकरी छोड़ी। लोगों को ऐसी नौकरी चाहिए जिसमें काम के घंटे कम हो। फ्लैक्सिबिलिटी हो। हफ्ते में काम के दिनों की संख्या कम हो। यानी उनके लिए परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने का वक्त हो। बहुत ज्यादा वर्क लोड न हो कि वे परिवार को समय ही न दे पाए।

कंपनियों को क्या चैलेंज आ रहा?
श्रम विभाग के जॉब ओपनिंग एंड लेबर टर्नओवर सर्वे के मुताबिक, सितंबर में कुल नौकरी छोड़ने वालों की संख्या 164,000 से बढ़कर रिकॉर्ड 4.4 मिलियन यानी 44 लाख पर पहुंच गई। अमेरिका में अभी 10.4 मिलियन पोस्ट खाली हैं। फॉच्यून और डेलोइट ने एक सर्वे किया। 117 सीईओ पर किए सर्वे में पता चला कि स्किल्ड लेबर की कमी की वजह से आने वाले 12 महीने में उनका बिजनेस प्रभावित हो सकता है। 57 प्रतिशत सीईओ का मानना है कि सही टैलेंट का मिलना उनके लिए सबसे बड़ी चनौती है। वहीं 51 प्रतिशत लोगों का कहना है कि अच्छे लोगों को नौकरी छोड़ने से रोकना बड़ा चैलेंज है।

ये भी पढ़ें...

साधारण नहीं, एक पुलिसवाली है ये लड़की, इसे लेकर ऑफिस में ऐसी अफवाह उड़ी कि करना पड़ा सस्पेंड

कुत्ते के पिंजरे में बंद थी 6 साल की बच्ची, मुंह पर लगा था टेप, बहन ने बताई दर्दनाक मौत की पूरी कहानी

एक झटके में खत्म हुआ पूरा परिवार: पहले ब्लास्ट फिर अंधाधुंध गोलियां, गाड़ी में थे कर्नल उनकी पत्नी और बच्चा

कोरोना के बाद फैल सकती है एक और महामारी, चीन के बाजारों में मिले 18 हाई रिस्क वाले वायरस

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी