Video: अमिटी यूनिवर्सिटी की छात्रा का डांस Viral, न्यूडिटी के आरोप पर छिड़ी बहस

अमिटी यूनिवर्सिटी की फ्रेशर्स पार्टी में एक छात्रा के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल, जिस पर एक महिला ने 'न्यूडिटी' का आरोप लगाया। इंटरनेट पर लोगों ने छात्रा का बचाव किया और महिला की सोच पर सवाल उठाए।

Amity University Viral Video Dance Performance Alleged Nudity: अमिटी यूनिवर्सिटी की फ्रेशर्स पार्टी में एक छात्रा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्रा ने "दिल डूबा" गाने पर परफॉर्म किया, जिसमें उसने अपनी टी-शर्ट उतारकर अंदर पहने हुए टॉप को रिवील किया। इसे लेकर एक महिला ने पोस्ट लिखकर इसे "न्यूडिटी" बताया और छात्रा की आलोचना की।

वीडियो को 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले?

यह डांस परफॉर्मेंस 8 नवंबर को "मिस्टर और मिस फ्रेशर 2024" कार्यक्रम के दौरान हुआ। 30 सेकंड के इस वीडियो को 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर महिला की पोस्ट को लेकर बहस छिड़ गई।

Latest Videos

 

 

इंटरनेट ने किया बचाव

महिला की "न्यूडिटी" वाली बात पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, "न्यूडिटी कहां है, बहन? बस रीच बढ़ाने के लिए ऐसे बेकार के पोस्ट करते हो। लड़की का वीडियो डालने से पहले उसकी अनुमति तो लो, वरना कम से कम ब्लर कर दो। समाज में ऐसे लोग ज्यादा खतरनाक हैं।"

दूसरे ने कहा, "कभी खुद भी डांस या किसी शौक में दिल लगाओ, मजा आएगा। और हां, कोई तुम्हें ऐसे शर्मिंदा नहीं करेगा, जैसा तुम इस लड़की को करने की कोशिश कर रही हो। लड़की शानदार डांसर है और मस्ती कर रही है।"

छात्रा को मिली तारीफ लोगों ने छात्रा के डांस मूव्स और एनर्जी की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "आप बस जल रही हैं!"

दूसरे ने कहा, "फ्रस्ट्रेटेड मॉरल पुलिसिंग बंद करो। दूसरों की खुशियों पर जजमेंट देना बंद करो।"

मूल सवाल: "न्यूडिटी" या दकियानूसी सोच?

महिला ने अपनी पोस्ट में कैंडल मार्च और बलात्कार पीड़ितों का भी जिक्र किया, जिसे लोगों ने पाखंड कहा। इंटरनेट ने साफ संदेश दिया: समाज को नैतिकता सिखाने से पहले खुद की सोच सुधारो।

ये भी पढ़ें

20,000 मेहमान, 1.25 Cr खर्च: पाकिस्तान के भिखारी परिवार ने दी शाही दावत! Video

दिल छू लेने वाला Video: DSP ने 14 साल बाद सब्जीवाले दोस्त को ऐसे कहा शुक्रिया

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM