
नई दिल्ली। उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर भारत में व्यापार, संस्कृति और अजब-गजब फोटो व वीडियो पर अपने दिलचस्प पोस्ट माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं। वे ही नहीं, महिंद्रा ग्रुप भी नियमित रूप से फॉलोअर्स के सवालों के जवाब देता रहता है। कई बार जवाब ऐसे होते हैं, जिनकी यूजर्स काफी तारीफ करते हैं।
इस बार एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से टाटा मोटर्स से जुड़ा सवाल पूछ लिया। बता दें कि टाटा मोटर्स भी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी है और महिंद्रा कंपनी की प्रतिद्वंद्वी भी है। मगर महिंद्रा ने इस बार जिस रचनात्मकता से जवाब दिया है, उसकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और उनका जवाब वायरल हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि महिंद्रा अपने जवाब से लोगों लाजवाब कर देते हैं।
यूजर ने की थी महिंद्रा एक्सयूवी 700 की तारीफ
दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर सवाल पूछा था, जिस पर आनंद महिंद्रा ने बीते शनिवार को जवाब दिया था, जो अब वायरल हो रहा है। सवाल में हरिंदर एस. सिक्का ने महिंद्रा कंपनी की नवीनतम एसयूवी एक्सयूवी 700 में दिए गए सेफ्टी, स्टीयरिंग, सीट, लेग स्पेस, गैजेट और सेंसर्स से जुड़े काम की तारीफ की थी। इस पर आनंद महिंद्रा ने लिखा, बिना पूर्वाग्रह या पक्षपात के किसी के उत्पाद की तारीफ करना वाकई बेहद अच्छा काम है। ऐसे में मेरा दिन बनाने के लिए धन्यवाद हरिंदर।
आनंद महिंद्रा ने टाटा कारों पर दिया दिलखुश करने वाला जवाब
मेरे काम और जुनून की आप तारीफ कर सकते हैं, मगर यह पूरी टीम का प्रयास है, जो मेहनत, लगन और पैशन के साथ काम करती है। इन्हें पैशनियर कहा जाता है। इस पर कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से पूछा, सर टाटा कंपनी की कारों के बारे में आपकी क्या राय है। महिंद्रा ने यूजर को जवाब देते हुए कहा, टाटा मोटर्स जैसे मजबूत कम्पटिटर्स का होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। वे बार-बार नए-नए आविष्कार, नई-नई खोज करते रहते हैं और यही हमें बेहतर से बेहतर करने के लिए प्रेरणा देने का काम करता है। कम्पटिशन में यह इनोवेशन को भी बढ़ाता है।
हर कोई महिंद्रा के जवाब की कर रहा तारीफ
महिंद्रा के इस जवाब से हर कोई हैरान है और उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा। एक यूजर ने लिखा, कुछ लोग जो आमतौर पर अपने कम्पटिटर्स की तारीफ करते हैं, उसमें आपकी तरफ से जो कहा गया, वह उल्लेखनीय है। आप जिस तरह इस उद्योग को देख रहे हैं, वह वाकई अच्छा है। एक अन्य यूजर ने कहा, कार उद्योग में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। ऐसे में लोगों के पास सबसे अच्छी चीजें आती रहेंगी।
नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं
दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News