सोशल मीडिया पर शख्स ने आनंद महिंद्रा से की अनोखी डिमांड, पोस्ट पढ़कर चौंक गए यूजर्स, जवाब भी मिला मजेदार

Published : May 18, 2022, 03:10 PM ISTUpdated : May 18, 2022, 03:15 PM IST
सोशल मीडिया पर शख्स ने आनंद महिंद्रा से की अनोखी डिमांड, पोस्ट पढ़कर चौंक गए यूजर्स, जवाब भी मिला मजेदार

सार

आनंद महिंद्रा न सिर्फ मशहूर बिजनेसमैन हैं बल्कि, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। उनकी पोस्ट बेहद कमाल की होती हैं, जबकि कुछ पोस्ट जागरुक विषयों से परिपूर्ण। फिलहाल एक यूजर को दिया उनका जवाब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।   

नई दिल्ली। मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर किया गया उनका पोस्ट तेजी से वायरल होता है। यही नहीं, वे सोशल मीडिया पर इस कदर एक्टिव रहते हैं कि किसी ने अगर उनसे कोई सवाल किया है, तो मजेदार तरीके से सही जवाब देकर उसे संतुष्ट करने की कोशिश करते हैं। यानी वे अपने यूजर्स और फॉलोअर्स का भी पूरा ख्याल रखते हैं और उन्हें किसी भी तरह निराश नहीं करते। 

ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक यूजर की ओर से ट्विटर पर पूछे गए सवाल का दिलचस्प जवाब देकर उसे चुप करा दिया और अपने व्यंग्य से लोगों को हंसने का मौका दिया। उनके इस हाजिरजवाबी की सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। 

 

 

सवाल सुनकर यूजर्स हैरान 
दरअसल, ट्विटर पर राज श्रीवास्तव नाम के अकाउंट होल्डर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए दस हजार रुपए से कम दाम में कार बनाने के लिए कहा। एक तरफ जहां दस हजार रुपए अच्छे फीचर वाले मोबाइल के लिए भी दस हजार रुपए से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है, वहीं इस शख्स की बात सुनकर यूजर्स भी हैरान रह गए। हालांकि, आनंद महिंद्रा ने भी इस शख्स को निराश नहीं किया। 

र मॉडल के खिलौने की फोटो पोस्ट की 
आनंद महिंद्रा ने एमेजान की तस्वीर पोस्ट करते हुए जवाब दिया कि हमने इसे और भी बेहतर बनाया है। यह सिर्फ 1500 रुपए में उपलब्ध है। इसके साथ महिंद्रा ने एक हंसती हुई इमोजी भी पोस्ट की है। दरअसल, महिंद्रा ने इस पोस्ट में दी गई फोटो में महिंद्रा थॉर खिलौने की मॉडल तस्वीरें दिखाई दे रही हैं, जिनकी कीमत करीब 1400 रुपए है। इसे ऑनलाइन ऑडर देकर खरीदा जा सकता है। इसके बाद यूजर्स ने महिंद्रा की इस हाजिर जवाबी की तारीफ की। कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ज्ञानवापी में बाबा के दर्शन और बनारस से मोदी के सांसद बनने की तारीख एक, यूजर्स बोले- गजब संयोग

ASI ने जारी की थी ताज महल के बंद कमरों की तस्वीर, आपने देखी क्या

असम में आया जलजला, तिनके की तरह बहा पुल, पलक झपकते हुआ ओझल, 7 की मौत

आज देखिए यह दिल दहलाने वाला वीडियो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, 6 मिनट के लिए सब भुला बैठेंगे!

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी