AI ने बना दी जोड़ी! एक शख्स ने डेटिंग के लिए चैटजीपीटी की मदद ली फिर हुई शादी

रूस में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन डेटिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली है। अपनी सोलमेट से मिलने से पहले ज़दान ने एक साल में 5 हजार महिलाओं के साथ डेट की। एआई सॉफ्टवेयर चैटजीपीटी ने साथी को प्रपोज करने का सही समय बताया। 

नई दिल्ली. आमतौर पर लोग साथी के लिए मैट्रोमोनियल साइट या डेटिंग ऐप्स का सहारा लेते हैं। कई लोग ऑनलाइन चैटिंग तो कर लेते हैं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाती है। अब लोगों ने इस समस्या से निकलने का रास्ता भी अख्तियार कर लिया। साथी से बात करने के लिए लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रूस में देखने को मिला। दरअसल, रूस में एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने ऑनलाइन डेटिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली। इन एआई सॉफ्टवेयर की मदद से उसने जीवनसंगिनी से मुलाकात की।

डेटिंग के लिए एआई की मदद

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर अलेक्जेंडर ज़दान ने टिंडर पर खराब मैच से बचने के लिए चैटजीपीटी और दूसरे एआई बॉट्स का इस्तेमाल किया है। अपनी सोलमेट से मिलने से पहले ज़दान ने एक साल में 5 हजार महिलाओं के साथ डेट की। ज़दान ने बताया कि मैंने चैटजीपीटी को अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में जानकारी दी। शुरू में तो प्रोग्राम मुझे समझ नहीं आया। लेकिन बाद में इस सॉफ्टवेयर ने मुझे काफी हद तक ट्रेन किया। फिर मैं अपनी साथी से सहजता से बातचीत करने लगा।

ऑनलाइन डेटिंग के बाद मिली जीवनसाथी

ऑनलाइन डेटिंग के बाद ज़दान वास्तविक जीवन में करीना नाम की लड़की से मिले। उन्होंने करीना के साथ बातचीत जारी रखी। इसके लिए उन्होंने एआई प्लेटफार्म की मदद लेना जारी रखा।

एआई ने बताया प्रपोज करने का सही समय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  चैटजीपीटी ने ज़दान को बताया कि उन दोनों का रिश्ता मजबूत और संतुलित है। ऐसे में करीना को प्रपोज करने का यह सही समय है। इसके बाद ज़दान ने करीना को  प्रपोज कर दिया।

करीना एआई की मदद से थी अनजान 

करीना इस रिश्ते में  एआई की मदद से अनजान थी। इसकी जानकारी उन्हें शादी के दौरान रजिस्ट्री ऑफिस में पता चली। बता दे कि इनकी शादी बीते साल दिसंबर में हुई।

यह भी पढ़ें…

नाराज दूल्हा मंडप से भागा, फिर पुलिस ने करवाई शादी, जानें क्या है मामला

जानें किस देश का पासपोर्ट दुनिया में सबसे दुर्लभ, यह सिर्फ 500 लोगों के पास

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी