शॉट्स पहनकर गई लड़की को रोक दिया, फिर पर्दा लपेटकर दिया एग्जाम..चौंकाने वाली है पूरी कहानी

गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉक्टर अब्दुल बकी अहमद ने बताया कि घटना के वक्त वे  संस्थान में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, पूरी परीक्षा असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने आयोजित की थी। पर्यवेक्षक भी बाहर से थे। 

असम. यहां सोनितपुर जिले में एक 19 साल की लड़की को पर्दा लपेटकर एग्जान देना पड़ा। घटना तेजपुर के गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की है। यहां 15 सितंबर को असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा कराई थी। इसी दौरान लड़की कॉलेज की शॉट्स पहनकर आ गई थी। जब कॉलेज के अधिकारियों ने देखा तो उन्होंने आपत्ति करना शूरू कर दिया।  

पिता के साथ आई थी एग्जाम देने
19 साल की जुबली तमुली एग्जाम देने के लिए अपने पिता के साथ बिश्वनाथ चरियाली से तेजपुर आई थी। जुबली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वह एग्जाम सेंटर के अंदर पहुंची तो कोई दिक्कत नहीं हुई। लेकिन जब एग्जाम हॉल में पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने उसे टोकना शुरू कर दिया।

Latest Videos

जुबली ने बताया, अधिकारियों ने पहले मेरी चेकिंग की। इसके बाद एग्जाम हॉल में जाने दिया। लेकिन जब मैं एग्जाम हॉल की तरफ जाने लगी तो एक एग्जामनर ने मुझे रोक लिया। मेरे पास एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, फोटोकॉपी सहित मेरे सभी डॉक्युमेंट्स थे। लेकिन उन्होंने मेरे डॉक्युमेंट्स की जांच नहीं की।

कहा- छोटे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है
जुबली ने बताया कि वहां मौजूद एग्जामनर ने कहा कि छोटे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। मैंने पूछा क्यों? लड़की ने ये भी पूछा कि कपड़ों को लेकर एडमिट कार्ड पर कोई सूचना नहीं थी। तब मुझे कैसे पता चलेगा। 
तब वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि लड़की अपने पिता से बात करे।

पैरों पर लपेटना पड़ा पर्दा, तब दिया एग्जाम
इसके बाद पिता ने वहां मौजूद अधिकारियों से बात की। लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। इसके बाद लड़की के पिता कपड़ा खरीदने के लिए बाजार गए। इधर जुबली इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो लड़कियां उसके पास आईं और उसके पैरों के चारों ओर एक पर्दा लपेट दिया। इसके बाद जुबली एग्जाम देने जा पाई। 

ये भी पढ़ें...

गुस्सैल ब्वॉयफ्रेंड की कहानी, लड़की को कांच से मारा, चोट लगने पर टांका लगा तो उसे अपने दांतों से उखाड़ दिया

'मेरे सिर में गोली मार देना, अगर...' इस पॉप स्टार के साथ ऐसा क्या हुआ कि खुद की हत्या तक की बात कह डाली

दोस्त की 5 साल की बेटी का रेप-हत्या की चौंकाने वाली कहानी, बच्ची चीखती रही, अंकल मुझे घर जाना है, लेकिन...

9 साल की बच्ची ने अपने से बड़े व्यक्ति से संबंध बनाए, हर दिन पॉर्न देखती थी, लेकिन कोर्ट ने पिता को सुनाई सजा

पार्टी में गई महिला की पालतू कुत्ते ने चबा डाली पूरी नाक, फिर भी महिला ने क्यों कहा- कुत्ते की गलती नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News