
असम. काजीरंगा नेशनल पार्क बाढ़ की चपेट में है। कई जानवरों की जिंदगी खतरे में है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। यहां दस दिन के एक जानवर को कुछ पिलाते हुए एक शख्स की तस्वीर वायरल हुई। रिसर्च करने पर पता चला कि ये एक गैंडे की तस्वीर है, जिसकी उम्र सिर्फ 10 दिन की है। इसे बाढ़ के दौरान बचाया गया।
वन कर्मचारियों ने बाढ़ के पानी से बचाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजीरंगा नेशनल पार्क में मंगलवार को 10 दिन के नर गैंडे को बाढ़ के पानी से बचाया गया। वन कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी दी। गैंडे का ये बच्चा पार्क के अंदर मिहिमुख हाइलैंड के पास सेंट्रल रेंज के बाहरी किनारे पर था।
एक वन अधिकारी ने कहा, अभी इस गैंडे की मां का पता नहीं चला है। अभी ये कमजोर है। इसके इलाज के लिए सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेशन एंड कंजर्वेशन (CWRC) भेजा गया है।
बाढ़ में कुल 9 जंगली जानवरों की जान चली गई
बाढ़ की वजह से सात हॉग डियर सहित कुल 9 जंगली जानवरों की मौत हो गई। नेशनल पार्क के एक अधिकारी ने बताया, नेशनल हाईवे 37 पर एक गाड़ी की चपेट में आने से पांच हिरणों की मौत हो गई।
पार्क का 70 प्रतिशत हिस्सा पानी में डूब गया
काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाढ़ में पार्क का 70 प्रतिशत हिस्सा डूब गया है। पार्क का एक बड़ा पानी में डूब गया है। वन अधिकारी उन जानवरों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रहे हैं जो पार्क से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे को पार करते हैं।
सभी गाड़ियों को किया गया डायवर्ट
असम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि पानी कम होने तक नेशनल पार्क से गुजरने वाले सभी हैवी व्हीकल्स को डायवर्ट किया जाए।
ये भी पढ़ें...
1- तालिबान और ISIS-K में क्यों है दुश्मनी, अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद अफगानिस्तान का क्या होगा?
2- तालिबान के जिस इंटरव्यू से रचा इतिहास, वह पूरा होते ही देश छोड़कर क्यों भागी ये पत्रकार?
3- Shocking: सबको लगा कि नहीं काटेगा, लेकिन 5 साल की लड़की ने ऐसा खाना खाया था कि सांप ने उसे चबा लिया
5- खून से पूरी नदी लाल हो गई और उसमें मासूमो के जूते पड़े हैं...वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News