
न्यूयॉर्क. इस दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी किस्से-कहानियां सुनन को मिलते हैं, जिसके आगे लॉजिक फेल होता दिखता है। ऐसी ही एक कहानी बताते हैं जिसमें एक महिला ने दावा किया था कि उसे एक वक्त में दुनिया का हर इंसान एक साथ दिखाई देता है। इस कहानी को क्वालिफाइड डॉक्टर से ओझा (भूत-प्रेत भगाने वाले) बने शख्स ने बताया।
"जूलिया, जिसके पास मानसिक शक्तियां थीं"
डॉक्टर रिचर्ड गैलाघर, न्यूयॉर्क मेडिकल कॉलेज में क्लीनिकल साइकियाट्री के प्रोफेसर हैं। हालांकि वह खुद को ओझा कहलाना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसे कई केस सुलझाए हैं। उन्होंने अनसॉल्व्ड सीक्रेट्स पॉडकास्ट पर बोलते हुए अपने सबसे कठिन केसों में से एक को याद किया। वह केस जूलिया का था। उसके पास मानसिक शक्तियां (साइकिक पावर) थीं।
डॉक्टर ने कैसे किया जूलिया की शक्तियों का टेस्ट?
रिचर्ड ने बताया, जूलिया के पास अजीब तरीके की मानसिक शक्तियां थीं। रिचर्ड ने बताया कि उन्हें आज भी याद है कि कैसे उन्होंने जूलिया से कहा कि वह अपनी शक्तियों को साबित करे।
तब जूलिया ने अपनी शक्तियों को दिखाने के लिए उनकी सही लोकेशन बता दिया। उसने ये भी बताया कि उस वक्त उन्होंने खाकी पैंट और नीली विंडब्रेकर पहने हुए हैं। जूलिया का मानना था कि उसके पास जो क्षमता थी, उसे रिमोट व्यूइंग कहते हैं, जो उसे खुद शैतान ने दी थी।
डॉक्टर ने अपना एक और डरावना अनुभव बताया। तब वे और जूलिया कार में थे। उन्होंने कहा, जूलिया पीछे की सीट पर थी और अचानक वह एक ट्रान्स में चली गई। वह भयानक आवाज निकालने लगी। डॉक्टर ने कहा, जूलिया को पता था कि अगर वे अपने अंदर से इन शक्तियों को निकालने की कोशिश करेगी तो वे (भूत) उसे परेशान करेंगे। शायद इसी लिए वह डरती थी और अपने में ही रहती थी।
ये भी पढ़ें...
1- तालिबान और ISIS-K में क्यों है दुश्मनी, अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद अफगानिस्तान का क्या होगा?
2- तालिबान के जिस इंटरव्यू से रचा इतिहास, वह पूरा होते ही देश छोड़कर क्यों भागी ये पत्रकार?
3- Shocking: सबको लगा कि नहीं काटेगा, लेकिन 5 साल की लड़की ने ऐसा खाना खाया था कि सांप ने उसे चबा लिया
5- खून से पूरी नदी लाल हो गई और उसमें मासूमो के जूते पड़े हैं...वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News