14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

Published : Dec 25, 2021, 03:22 PM IST
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

सार

Australia Thunderstorm: वायरलहोग ने यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो क्लिप को शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि आंधी कितनी ज्यादा खतरनाक थी। टीन की वजह से किसी की जान भी जा सकती थी।

ऑस्ट्रेलिया. सोशल मीडिया पर 14 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि तेजी आंधी की वजह से एक टीन उड़ता हुआ आता है और कार से टकरा जाता है। वीडियो ऑस्ट्रेलिया में आई आंधी का बताया जा रहा है। यह घटना 19 दिसंबर को न्यू साउथ वेल्स में हुई थी। आंधी की स्पीड इतनी ज्यादा तेज थी कि कई हिस्सों में भारी तबाही हुई। 

तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश का वीडियो
वायरलहोग ने यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो क्लिप को शेयर किया है। इसके वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने खिड़की से निकलकर अपने फोन के जरिए शूट किया है। कैमरा पहले वहां की पूरी स्थिति को दिखाता है। तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश को वीडियो में शूट किया गया है। इसके बाद वीडियो में नीचे एक संकरी सड़क से कारों को गुजरते हुए दिखाया गया है। कुछ सेकंड के भीतर एक टीन की छत कहीं से उड़ती हुई आती है और एक कार से जा टकराती है। 

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, डी व्हाई में तूफान के दौरान सड़क के बीच में उड़ने वाली टीन की छत। वीडियो को 39000 से अधिक बार देखा गया है। कुछ लोगों ने वीडियो देखकर लिखा कि आंधी में ड्राइविंग कितनी खतरनाक हो सकती है। एक अन्य ने कहा कि कार का ड्राइवर बेहद भाग्यशाली था।

14 अक्टूबर 2021 को सिडनी, न्यूकैसल और वोलोंगोंग में खतरनाक तूफान आया था। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा असर देखा गया था। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया था कि कई जगहों पर छत गिरने और जल भराव की खबरें आई थीं। ह्यूम हाईवे में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ट्विटर पर ब्लॉगर्स ने कहा था, यह पहली बार था जब उन्होंने बीओएम को बहुत खतरनाक आंधी लिखते हुए देखा था। कई लोगों ने इसे जलवायु आपातकाल के साथ-साथ विशाल ओलावृस्टी भी कहा।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

Recommended Stories

दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन
ये है असली 'पापा की परी', खुशनुमा पल का ये वायरल वीडियो बना देगा दिन