Ballia: 21 साल का प्यार-10 साल का इंतजार, घर पहुंचते ही महिला बोली- ये मेरा पति नहीं है

Published : Jul 30, 2023, 11:56 AM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 12:21 PM IST
breakup

सार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें महिला विक्षिप्त व्यक्ति को पति समझकर घर ले आती हैं लेकिन सच्चाई सामने आने पर उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए।

वायरल डेस्क। सरहद पार कर प्रेमी से मिलने पहुंची सीमा हैदर और सचिन की कहानी ने खूब सुर्खियां बंटोरी। इसी तरह राजस्थान की अंजू दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई और निकाह कर लिया। ये लवस्टोरी लोगों के दिमाग से गई नहीं थी कि बलिया की एक और प्रेम कहानी की चर्चा हर जगह हो रही हैं लेकिन इस कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है। यह महिला न प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई और न ही कोई गलत कदम उठाया। 'बेवफा' पत्नियों की लिस्ट से अलग जानकी 10 साल पहले खोए पति को तलाश रही है। बीते दिन अस्पताल जाते वक्त 10 साल बाद लापता पति के मिलने पर उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। लेकिन उसकी ये खुशी ज्यादा देर तक न रही। वह जिसे अपना पति समझकर घर लेकर आई थी वह कोई और निकला।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक महिला सड़क किनारे बैठे विक्षिप्त को गले लगाकर रो रही थी और उसके बाल सहला रही थी। लोगों के पूछने पर उसने बताया कि ये शख्स उसका पति है जो 10 साल पहले गायब हो गए थे। जानकी उस शख्स को पति समझकर घर ले आई लेकिन उसे क्या पता था कि कहानी में असली ट्विस्ट अब आने वाला है। जिस व्यक्ति को वह पति समझकर घर ले आई थी असल में वह उसका पति था नहीं।

 

 

घर पहुंचते ही आया स्टोरी में ट्विस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर पहुंचने पर जानकी ने अपने पति मोतीचंद के शरीर पर पहले का निशाना देखा तो वो दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद जानकी के मन में आशंका हुई कि ये शख्स उसका पति नहीं बल्कि कोई और है। फिर पता लगाने पर मालूम पड़ा कि इस शख्स का राहुल है। जानकारी मिलने पर विक्षिप्त राहुल के परिजनों से लोगों नें संपर्क किया और राहुल को परिवारवालों के सुपुर्द कर दिया।

शनिवार को वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है , बलिया की रहने वाली जानकी की शादी 21 साल पहले मोतीचंद नामक शख्स से हुई थी। 10 साल उसका पति अचानक गायब हो गया। काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं लगा। जानकी के तीन बेटे हैं। उन्हीं को जिंदगी मानकर वह गुजरबसर कर रही थी। बीत दिन वह अपने छोटे बेटे का इलाज कराने जिला अस्पताल आ रही थी। तो उसने रास्ते में एक विक्षिप्त व्यक्ति को देखा तो उसने उसे अपने पति के रूप में पहचान लिया। इसके बाद जानकी उस व्यक्ति को पति समझकर गले लगाकर रोती-बिलखती रही। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 10 साल बाद पति-पत्नी का मिलन देखकर को हर कोई भावुक हो गया लेकिन जानकी की खुशियां ज्यादादेर तक न टिकीं और वह जिसे अपना पति समझकर घर ले आई थी और पति के साथ जीवन जीने का सपना देख रही थी। वह टूट गया जब वह शख्स कोई और निकला।

ये भी पढ़ें-  सीमा हैदर जवाब में हिंदुस्तानी अंजू पहुंची पाकिस्तान, महबूब के प्यार में पति और बच्चों को रोते छोड़ गई

ये भी पढ़ें-  जानें क्यों बोली सीमा हैदर, मेरी आधी जिंदगी तो बच्चे पैदा करने में गुजर गई..

 

 

PREV

Recommended Stories

मुझे Sugar Daddy चाहिए, वायरल वीडियो में देखें Gen-Z की डिमांड पर मां का रिएक्शन
रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video