ब्लाइंड महिला की सुपर मार्केट में एंट्री बैन, Asda की तानाशाही पर उबला SM

ब्लाइंड महिला को गाइड डॉग के साथ Asda में एंट्री नहीं मिली, सोशल मीडिया पर गुस्सा। Asda ने माफ़ी मांगी और कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने का वादा किया।

वायरल न्यूज, Blind-woman claims Asda banned her and her guide dog । यूके की एक ब्लाइंड महिला एलेनोर मैक्सी को कथित तौर पर अपने गाइड कुत्ते को एक स्टोर में लाने और 'Service ID.' पेश नहीं करने पर एस्डा सुपरमार्केट में घुसने नहीं दिया गया।वायरल टिकटॉक वीडियो के बाद Asda ने माफ़ी मांगी और कर्मचारियों को हेल्पर डॉग पर उनकी पॉलिसी के बारे में याद दिलाने का वादा किया।

ब्लाइंड महिला ने सुपर मार्केट कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप

Latest Videos

युनाइटेड किंगडम की 32 वर्षीय ब्लाइंड महिलाए लानोर मैक्सी ने कथित तौर पर अपने गाइड कुत्ते को एक स्टोर में लाने के लिए अपमान का सामना करना पड़ा। महिला को सभी एस्डा सुपरमार्केट में बैन किए जाने के बाद इंटरनेट पर नाराजगी देखी गई। टिकटॉक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो अब तक 90,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, मैक्सी ने एस्डा की बेक्सलेहीथ ब्रांच में अपने टॉक्सिक एक्सपीरिएंस को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि पैट डॉग के साथ आईडी पेश नहीं करने की वजह से उन्हें Asda में एंट्री नहीं दी गी ।


Asda ने ब्लाइंड महिला से मांगी माफी

ब्रिटेन की 32 वर्षीय ब्लाइंड महिला एलेनोर मैक्सी ने सिक्योरिटी गार्ड को बताया कि उन्हें किसी आईडी की जरुरत नहीं है, हालांकि एस्डा की गार्ड ने हर दलील को दरकिनार करके महिला को अंदर लेने से इंकार कर दिया। टिक टॉक पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नेटीजन्स ने सुपर मार्केट की आलोचना की है। इंटरनेट पर भद्द पिटने के बाद Asda ने महिला से पब्लिकली माफी मांगी है।

ये भी पढ़ें -

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'