जिन्हें चोट पहुंची उनसे माफी मांगता हूं.. यह कहकर बॉम्बे शेविंग कंपनी के CEO ने लिंक्डइन को कहा- बाय

बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने शांतनु देशपांडे ने कुछ दिन पहले फ्रेशर्स कर्मचारियों को सलाह दी थी कि वे रोज 18 घंटे काम करें। उनकी बिन मांगी इस सलाह पर लोगों ने जमकर क्लास लगा दी। इसके बाद शांतनु ने माफी मांग लिंक्डइन को बाय बोल दिया। 

ट्रेंडिंग डेस्क। दिन में कर्मचारियों को 18 घंटे काम करने की नसीहत देने वाले CEO ने माफी मांगने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म LinkedIn को बाय-बाय बोल दिया। दरअसल, बॉम्बे शेविंग कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतनु देशपांडे ने हाल ही में लिंक्डइन पर पोस्ट लिखकर फ्रेंशर्स कर्मचारियों को सलाह दी थी कि वे हर रोज  18 घंटे तक काम करें। इस नसीहत के बाद लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाते हुए उनकी जमकर आलोचना की। 

इसके बाद शांतनु देशपांडे ने अपनी सलाह वापस लेते हुए बिन मांगी नसीहत देने को लेकर माफी मांगी। उन्होंने लिंक्डइन पर पोस्ट लिखकर बताया कि वह माफी मांग रहे हैं और अब यह उनकी आखिरी पोस्ट है। शांतनु ने पोस्ट में लिखा, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरी पोस्ट से चोट पहुंची। मैं बारिकियों और उसके संदर्भ की आवश्यकता को समझता हूं। 

Latest Videos

फ्रेशर्स के पास जिम्मेदारी कम और मौके अधिक 
पोस्ट में शांतनु ने इस बात का जिक्र भी किया कि उनकी सलाह को सही संदर्भ में समझा नहीं गया। साथ ही, उन्होंने अपनी नसीहत वाली पोस्ट सही ढंग से नहीं लिखे जाने और संदेश लोगों को तक ठीक तरीके से नहीं पहुंचाने को लेकर अपनी गलती भी स्वीकार की। उन्होंने कहा, मैं यह बताना चाहता था कि फ्रेशर्स कर्मचारी, जिनकी उम्र 22 से 27 साल के बीच होती है, उनके पास मौके अधिक होते हैं और जिम्मेदारी कम। ऐसे में वे कड़ी मेहनत करने और अपने कौशल को सुधारने का मौका पा सकते हैं। 

मेरी कंपनी में 80 प्रतिशत पुराने कर्मचारी 
उन्होंने कहा, अपनी पोस्ट के जरिए वह जहरीली कार्य संस्कृति को बढ़ावा नहीं दे रहे थे बल्कि, यह बताना मकसद था कि यदि आप ऐसी जगह काम कर रहे हैं, जहां आप सीख नहीं रहे या काम को एन्जाय नहीं कर रहे, तो काम करने के लिए वह सही जगह नहीं है। ऐसे में काम के माहौल को बदलना जरूरी है। यदि आपका शोषण हो रहा है तो यह बिल्कुल जरूरी हो जाता है। उन्होंने बताया कि बॉम्बे शेविंग कंपनी में 70 से 80 प्रतिशत तक वे कर्मचारी हैं, जो शुरुआत से जुड़े हुए थे। ऐसे में कंपनी की कार्य संस्कृति का अंदाजा बेहतर तरीके से लगाया जा सकता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट