
ट्रेंडिग डेस्क। चंडीगढ़ का एक व्यक्ति ने अजब-गजब कारनामा किया है। इस शख्स ने स्कूटर पर एक सुपर वीआईपी नंबर प्लेट लगाने के लिए 15 लाख से अधिक खर्च किए हैं, स्कूटर की कीमत मात्र 71,000 रुपए है। अब इसकी यही बात इंटरनेट पर वायरल हो गई है। बृजमोहन (Brij Mohan) ने हाल ही में चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ( Chandigarh Registering and Licensing Authority) द्वारा आयोजित एक नीलामी में 0001 नंबरप्लेट के लिए 15 लाख रुपए खर्च किए हैं। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिनों ऐलान किया था कि सरकार राज्य के लिए अतिरिक्त राजस्व जुटाने के लिए कुछ 'विशेष' नंबर प्लेट नीलामी के लिए रखेगी।
विज्ञापन एजेंसी के मालिक ने खरीदी सीएम की नंबर प्लेट
एक विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले ब्रजमोहन ने 0001 नंबर हासिल करने के लिए सरकारी नीलामी में 15.44 लाख रुपए खर्च किए। उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्होंने भविष्य के वाहन के लिए यह विशेष नंबर प्लेट खरीदा है जिसे वह 2022 में दिवाली के त्योहार के आसपास खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि तब तक ये वीआईपी लाइसेंस प्लेट उनके होंडा एक्टिवा स्कूटर के ऊपर लगाई जाएगी।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने छोड़ी 4 नंबर प्लेट
चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने नीलामी में कुल 378 लाइसेंस प्लेट बिक्री के लिए रखी थी और इसके जरिए अतिरिक्त राजस्व में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। 0001 वाली नंबर प्लेट 179 सरकारी वाहनों में इस्तेमाल की जा रही है, जिनमें से 4 हरियाणा के मुख्यमंत्री के स्वामित्व में हैं। सीएम ने इन लाइसेंस प्लेटों को त्यगाने का फैसला किया है, इसके बाद 0001 नंबर प्लेटों की बोली 5 लाख से शुरू हुई।
18 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने की कवायद
विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार इन वीआईपी नंबर प्लेटों को जनता के लिए नीलाम करके कुल 18 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जा सकता है । बीजेपी सरकार का लक्ष्य खर्च घाटकर आमदनी बढ़ाना है। इसके लिए सरकार कई उपायकरने में जुटी है। प्रदेश से लाल फीताशाही भी कम करने की कोशिशेंकी जा रही हैं। सीएम जल्द ही कई नए ऐलान कर सकते हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News