इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

Published : Jun 15, 2022, 12:09 PM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 12:15 PM IST
इस युवक की हैं 9 खूबसूरत बीवियां, सबके बच्चों का बनेगा बाप, मगर पहला किससे होगा इसके लिए बनाया खास नियम

सार

आज के महंगाई भरे समय में एक पत्नी और दो बच्चों का परिवार ठीक से पालना बेहद चुनौती भरा है, मगर क्या आप इस बात पर भरोसा कर सकेंगे कि एक शख्स की 9 बीवियां हैं और वह सभी से बच्चा पैदा करने की ख्वाहिश रखता है। 

नई दिल्ली। एक युवक जिसकी 9 बीवियां हैं। उसके लिए सभी को प्यार करना मुसीबत साबित हो रहा है। सबको प्यार करने के चक्कर में एक नाराज हो गई और दावा किया जा रहा है कि उसने तलाक की अर्जी लगा दी है। हालांकि, इस युवक का कहना है कि वह सबको बराबर समय देने की कोशिश करता है और इसी लिए उसने रोस्टर बना दिया था। मगर उसे  यह भी समझ में आ रहा है कि सभी की उम्मीदों को पूरा कर पाना उसके बस की बात नहीं है। 

इस युवक का नाम है आर्थर ओ उर्सो। यह ब्राजील का मशहूर मॉडल और एक्टर है। उसका कहना है कि मैंने अपनी सभी बीवियों को खुश रखने के लिए रोस्टर नियम बनाया था, जिससे सभी को खुश रख सकूं। मगर बाद में लगा यह संभव नहीं है। बीवियों को प्यार करने के लिए मैं दिन नहीं बांध सकता। सिर्फ रोस्टर के दिन उन्हें प्यार करूं, यह सही नहीं होगा। 

रोस्टर फॉर्मूला काम नहीं आया, अब फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व बेसिस पर बच्चे पैदा करेंगे  
आर्थर का कहना है कि वह अपनी सभी 9 बीवियों के साथ महीनों से रह रहे हैं और सभी के बच्चों का बाप बनना चाहते हैं। आर्थर ने सभी बीवी से बच्चे पैदा करने के लिए अब नया रूटीन  तैयार किया है। उनका कहना है कि फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व फॉर्मूला ठीक रहेगा। अब मैं इसी बेसिस पर बच्चे पैदा करूंगा। उन्होंने कहा कि सभी को समान प्यार मिले, इसके लिए रोस्टर फॉर्मूला बनाया था, मगर उसमें कई दिक्कतें सामने आईं। उम्मीद है यह फर्स्ट कम फस्ट सर्व फॉर्मूला सफल होगा। 

जिससे भी बच्चा पहले होगा, सभी मिलकर उसकी देखभाल करेंगी 
ऑर्थर के मुताबिक, ऐसा नहीं है कि मेरी कोई पसंदीदा बीवी है। किसी को मैं ज्यादा प्यार करता हूं या किसी को कम। वैसे तो मैं सभी के बच्चों का बाप बनूंगा। मगर किस बीवी के साथ कब बच्चा करता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसे भी बच्चा पहले होगा, उसकी देखभाल और पालन-पोषण बाकी सभी मिलकर प्यार से करेंगी। 

एक बीवी हुई नाराज! देगी तलाक 
हालांकि, पिछले महीने खबर आई थी कि आर्थर की एक बीवी उससे नाराज है। दावा किया जा रहा है कि अगाथा नाम की पत्नी ने आर्थर द्वारा पर्याप्त समय नहीं दिए जाने से दुखी होकर तलाक दे दिया है। आर्थर के अनुसार, अब तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन उसने कहा, तुम सिर्फ मेरे साथ रहो। मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैंने मनाने की कोशिश की, मगर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

25 साल की युवती ने बुजुर्ग के सामने उतारे कपड़े, पूछा- मैं कैसी लग रही हूं, और फिर...

पुतिन के साथ वॉशरूम भी जाते हैं बॉडीगार्ड, पेशाब-पॉटी फ्लश नहीं करते, जानिए क्या होता है उसका 

यहां बचपन में ही बाप से कराई जाती है बेटी की शादी, जिन्हें समझती हैं पिता, वो असल में होता है पति

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार