जयमाल में वरमाला डालने के दौरान दुल्हन की अठखेलियों पर चढ़ा दूल्हे का पारा, फिर जो हुआ...वीडियो वायरल

Published : Feb 28, 2024, 02:40 PM IST
viral shadi

सार

सोशल मीडिया पर शादी- विवाह समारोह के कई सारे वायरल वीडियो आपने देखे होंगे। इस बार शादी में जयमाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे राजा को गुस्सा आ जाता है और वह कुछ ऐसा कर देते हैं कि वीडियो वायरल हो जाता है। 

वायरल डेस्क। शादी-ब्याज में विवाह की तमाम रस्में रहती हैं। इसमें दूल्हा-दुल्हन का जयमाल काफी खास होता है। सोशल मीडिया पर एक ही ऐसा ही जयमाल का खास वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में दूल्हा जितनी बार दूल्हन के गले में वर माला डालने की कोशिश कर रहा था वह पीछे हो जा रही थी। इस पर दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लाखों की संख्या में अब तक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 

…और दुल्हे राजा का चढ़ गया पारा  
सोशल मीडिया पर जयमाल का एक वीडयो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन पहले दूल्हे के गले में वर माला डालती है। इसके बाद दूल्हा भी दुल्हन के गले में वर मामला डालने लगता है। वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन जयमाल के दौरान वर माला डलवाने को लेकर थोड़ा मजाक करने लगती है। दूल्हा जब भी दुल्हन के गले में वर माला डालने की कोशिश करता वह पीछे हो जाता। पहली बार तो दूल्हे को भी हंसी आ गई लेकिन फिर बार-बार ऐसा करने पर दूल्हे राजा का पार चढ़ गया  और उसने दूल्हन को जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। फिर वर माला फेंककर चला गया। 

पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी फोटोग्राफर की बेजोड़ एडिटिंग, हंसते-हंसते लोटपोट हुए यूजर

सोशल मीडिया वीडियो वायरल
जयमाल में दूल्हे के इस कदर नाराज हो कर वरमाला फेंककर चले जाने के वायरल वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हे के अजीब व्यवहार  को देखकर परिवार और पीछे खड़े रिश्तेदार भी काफी हैरान रहे।

देखें वीडियो
 

 

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन