22 साल के युवक ने 17 घंटे में पी ली 67 पैग शराब, पोस्ट लिखकर बताया क्यों करना पड़ा ऐसा

युवक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को महज 17 घंटे में तोड़ते हुए 67 पैग शराब पी डाली। उसने कहा कि इतना लिक्विड शरीर में जाने के बाद जो सबसे अधिक परेशानी थी, वो बार-बार टॉयलेट जाना। यह अब तक का सबसे बुरा, सबसे जरूरी चैलेंज था। 

लंदन। ब्रिटेन के ब्राइटन सिटी में 22 साल के युवक, जिनका नाम नॉथन क्रिंप है, ने रिकॉर्ड तोड़ने और एक अच्छे मकसद को पूरा करने के लिए 24 घंटे की अवधि में 67 अलग-अलग पबों में शराब पी डाली। बीते अगस्त में उन्होंने गो फंड मी (Go Fund Me) नाम का कैंपेन चलाया, जिसमें उन्होंने लोगों से डॉग्स ट्रस्ट को पैसे दान देने का आग्रह किया। 

नॉथन क्रिंप ने यह चैलेंज अपने दिवंगत कुत्ते कारा के लिए ली। कारा की अक्टूबर 2020 में कैंसर से मौत हो गई थी। अपने कैंपेन नोट में क्रिंप ने लिखा, 17 सितंबर 2022 को गैरेथ मर्फी के 54 पबों में 24 घंटे में शराब पीने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का प्रयास करूंगा। कुत्तों के ट्रस्ट के लिए फंड जुटाने की कोशिश में मेरा ब्राइटन के 75 पब और बार में जाने का प्रयास रहेगा। 

Latest Videos

 

 

दिलचस्प यह है कि क्रिंप ने जो दावा किया उसके मुताबिक उन्होंने 17 घंटे में ही 67 पब में जाकर शराब पी और इस तरह कम समय में ही उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मामले में उनके दोस्त ओली और आर्ची ने उनकी सहायता की। इन दोनों ने ही प्रत्येक पब से बिल हासिल किए थे। लिवरपूल इको के साथ बातचीत में क्रिंप ने बताया कि वह कैसे इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए। क्रिंप के अनुसार, योजना थी कि मैं खुद को शांत रखूं और कुछ जगह अल्कोहल जबकि कुछ जगह गैर मादक पेय पीने की कोशिश रहेगी, ताकि नशा अधिक नहीं हो और मैं खुद पर काबू रख सकूं। 
इसमें 25 पब में अल्कोहल और 15 में गैर मादक पेय पीने का पहला चरण निर्धारित किया। 

शरीर में बेहद कम समय में बहुत ज्यादा लिक्विड लेना पड़ा 
क्रिंप ने बताया कि यह कैंपेन अब तक के उनके जीवन का सबसे कठिन चैलेंज था। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इसे कम करके आंका और यही लापरवाही बाद में मुझपर भारी पड़ी। हालांकि, अंत में सब ठीक हो गया। कुछ जगह अल्कोहल के तौर पर बीयर, लेगर और लिकर के शॉट्स लिए और कुछ जगह सिर्फ सोडे वाली चीज। नॉथन क्रिंप के अनुसार, इस पूरे कैंपेन में मैंने बहुत ज्यादा लिक्विड लिया। करीब 20 से 30 लीटर के पैग मेरे अंदर गए। यह तो किसी तरह हो भी गया, मगर इसके बाद शुरू हुआ असली खेल, जब मुझे बार-बार टॉयलेट जाना पड़ा। इस पूरे कैंपेन में सबसे अधिक समय इसी में लगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो 

मां ने बेटे को बनाया ब्वॉयफ्रेंड और साथ में किए अजीबो-गरीब डांस, भड़के लोगों ने कर दी महिला आयोग से शिकायत

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral