एनाकोंडा ने एक एलिगेटर को जो जकड़ा, तो फिर वो उसकी पकड़ से नहीं छूट सका। वीडियो में देखिए एलिगेटर की आंखें बाहर निकलने को बेताब दिख रही हैं। पहली बार देखिए जान हलक तक कैसे आई और उसे निकलने के लिए एलिगेटर ने मुंह भी खाेल दिया।
ब्रासीलिया। एनाकोंडा किसी परिचय का मोहताज नहीं। शायद सभी जानते होंगे कि दुनियाभर में सांपों की करीब साढ़े तीन हजार प्रजाति में यह राजा नहीं बल्कि, महाराजा है। यह विषैला भले नहीं है, मगर कंस्ट्रिक्टर है यानी शिकार को कुचल कर मार देने वाला और बाद में उसे पूरा का पूरा निगल जाने वाला। यही परिचय इसकी भयानकता और विशालता को बताने के लिए शायद पर्याप्त होगा।
ये आकार में सबसे बड़े सांप होते हैं। ग्रीन एनाकोंडा सबसे बड़ा और खतरनाक माना जाता है। यह लंबाई में करीब 30 फुट तक बढ़ता है। यानी अंदाजा लगा लीजिए कि एक बार में अपने शरीर में कितने इंसानों को पूरा का पूरा भर सकता है। बोआ परिवार के इस सदस्य का वजन भी करीब साढ़े पांच सौ पाउंड तक होता है, जो 8 स्वस्थ्य इंसान के वजन बराबर हो सकता है।
ऐसे में जब यह डरावना जीव शिकार करता है, तब नजारा देखने लायक होता है। एनाकोंडा शिकार को जकड़ने पर सबसे पहले उसकी रीढ़ तोड़ता है, जिससे वह लगभग 80 प्रतिशत लड़ाई तभी जीत जाता है और शिकार बच भी जाए तो किसी का नाम नहीं रहता। शिकार मर गया तो फिर एनाकोंडा आराम से और मजे से उसे बड़े चाव के साथ निगलेगा। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि कैसे एनाकोंडा इस भयानक एलिगेटर की एक-एक हड्डी तोड़ रहा है और हर हड्डी के टूटने पर एलिगेटर का रिएक्शन क्या होता है। दर्द से उसका चेहरा देखने लायक है।
लड़ाई पानी में चल रही थी और यहां भी एनाकोंडा भारी पड़ रहा था
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है पीले रंग का एनाकोंडा ब्राजील में मगरमच्छ की एक उप प्रजाति काइमन के चारों ओर लिपटा हुआ है। लड़ाई पानी के चल रही है और यहां भी एनाकोंडा इस पर भारी पड़ रहा है। हालांकि, घटना पिछले साल सितंबर महीने की है, मगर वीडियो अब वायरल हो रहा है। यह घटना कुइबा नदी के किनारे की है और इसे संयुक्त राज्य अमरीका के इंडियाना की रहने वाली किम सुलिवन ने यहां कैद किया था। सुलिवन के अनुसार, एनाकोंडा और एलिगेटर के बीच यह लड़ाई करीब 40 मिनट तक चली थी।
मगरमच्छ को पानी में नहीं जाने देना चाहिए था एनाकोंडा को, यही उससे गलती हुई
सुलिवन ने लिखा, मगरमच्छ का जब दम घुटने लगा और वह बेदम सा हो गया, तब सांस लेने के लिए किसी तरह पानी के अंदर चला गया। यहां एनाकोंडा उसे जकड़े रहा, मगर कहते हैं न पानी में मगरमच्छ को कोई नहीं हरा सकता। अगर उसे मारना है तो पानी के अंदर मत जाने दीजिए। यहीं पर एनाकोंडा से गलती हो गई। मगरमच्छ अंदर गया और सांस भरकर बाहर आ गया एक नई ताकत और ऊर्जा के साथ। हालांकि, एनाकोंडा ने इस बार भी उसे बुरी तरह जकड़ दिया। अब मगरमच्छ को लग गया कि वह नहीं बचेगा, तब पानी के अंदर चला गया और कुछ देर तक वैसे ही रहा। इस बार सांस लेने के लिए एनाकोंडा को दिक्कत हुई। तब उसने मगरमच्छा को छोड़ दिया और वापस अपने बिल में चला गया। हालांकि, उसने मगरमच्छ की हालत ऐसी जरूर कर दी कि वह दोबारा पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो पाएगा। वैसे वीडियो के कैप्शन में लिखा है, यह अजगर नहीं है, यह बोआ कंस्ट्रिक्टर भी नहीं है। यह उन सभी से बड़ा है- एनाकोंडा।
भारत में हाल ही में पैदा हुआ है पीले रंग की धारी वाला एनाकोंडा
आपको बता दें कि हाल ही में भारत के ओडिशा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित नंदनकानन पार्क में एक एनाकोंडा ने पीले रंग के एनाकोंडा बच्चे को जन्म दिया है। जी हां, अभी से देख लीजिए। यह बच्चा जब बड़ा होगा, तो कैसा होगा। आपको यह भी बता दें कि ओडिशा में पीले रंग की धारी वाला एनाकोंडा का जो बच्चा पैदा हुआ है, वह यहां का पहला ऐसा बच्चा है। अभी तक यहां कभी पीले रंग का एनाकोंडा पैदा नहीं हुआ। यह बेहद दुर्लभ और खतरनाक माना जाता है।
ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...
ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!
बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ