लव आजकल: ललित मोदी और सुष्मिता सेन के Viral Photo में इस शख्स ने ला दिया ट्विस्ट, देखिए कितना बदल गया इंसान

Published : Jul 17, 2022, 05:06 AM IST
 लव आजकल: ललित मोदी और सुष्मिता सेन के Viral Photo में इस शख्स ने ला दिया ट्विस्ट, देखिए कितना बदल गया इंसान

सार

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी के लव सीन को कॉमेडियन तन्मय भट ने रिक्रिएट किया है। यह नई फोटो भी ललित और सुष्मिता की पुरानी व असली फोटो जैसी ही सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। 

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले अध्यक्ष और बिजनेसमैन ललित मोदी ने हाल ही में ऐलान किया की कि वह पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। उनके इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें और सुष्मिता को लेकर धूम मची हुई है। पुराने ट्वीट निकालकर वायरल किए जा रहे हैं। यहीं नहीं, कुछ यूजर्स तो अलग-अलग मीम्स और फनी फोटो बनाकर भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। 

ऐसे में कॉमेडियन तन्मय भट ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उस सीन को रिक्रिएट किया, जिसे ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और वह फोटो वायरल हो गई थी। बता दें कि ललित मोदी ने सुष्मिता संग रिलेशन के चौंकाने वाले ऐलान के साथ कुछ फोटो भी शेयर की थी, जिसमें एक कुछ ज्यादा ही रोमांटिक है और खूब वायरल हो रही है। इसका कैप्शन था, एक नई शुरुआत, एक नया जीवन। चांद से ऊपर। बस, कॉमेडियन तन्मय भट ने ट्विस्ट लाते हुए इसी सीन को अपने पुरूष साथी कलाकार के साथ रिक्रिएट किया है। इस पोस्ट को करीब चार लाख लोगों ने पसंद किया है, जबकि करीब साढ़े पांच हजार यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। 

 

 

इस ट्विस्ट फोटो में तन्मय भट ललित मोदी की तरह सोफे पर लेटे हुए हैं, जबकि उनका दोस्त नवीन मनक्कोडन सुष्मिता की तरह बगल में बैठा है। ललित और सुष्मिता की तरह तन्मय और नवीन भी एक दूसरे की आंखों में देख रहे हैं। इसके अलावा, तन्मय ने ललित मोदी की तरह ही नवीन के सिर पर हाथ रखा हुआ है और लगभग अपनी तरफ खींचने का प्रयास दिखा रहे हैं। सब कुछ मूल फोटो की तरह ही है। यही नहीं, इस फोटो के साथ तन्मय ने जो कैप्शन दिया है, वह इसे और भी दिलचस्प व रोचक बनाती है। 

ललित की तरह तन्मय का भी कैप्शन 
कॉमेडियन तन्मय भट्ट का कैप्शन भी ठीक वैसे ही शुरू होता है जैसे ललित मोदी ने अपने ट्वीट में किया था। एक नई शुरुआत। एक नया जीवन। चांद के पार। वहीं, कॉमेडियन ने कहा कि वे दोनों रूममेट हैं। कॉमेडियन ने लिखा, एक नई शुरुआत। एक नया जीवन। चांद के पार। प्यार का मतलब शादी नहीं है। अभी तक। फिर भी, एक दिन ऐसा आएगा जब भगवान की कृपा से यह भी होगा। मैं अभी घोषणा करता हूं कि हम फ्लैटमेट हैं।

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार