
ट्रेडिंग डेक्स : सोशल मीडिया (social media) पर साड़ का दिल दहलाने वाला एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं, वीडियो में सांड (bull) एक साइकलिस्ट हमला कर देता है, इनता ही नहीं उसको कई बार उठाकर पटक देता है। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सांड ने साईकिल चालक को पटक-पटक कर धोया
यह घटना कैलिफ़ोर्निया की बताई जा रही है, जहां पर कुछ साइकलिस्ट को साइकिल रेस के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था, इसी दौरान एक साइकलिस्ट पर गुस्सैल सांड ने हमला कर देता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक सांड एक खड़ा हुआ है। उसके सामने से कुछ साइकलिस्ट गुजर रहे हैं, अचानक वह एक साइकलिस्ट का पीछा करता है, लेकिन वह उसकी पहुंच से बाहर निकल जाता है। इसके बाद सांड पीछे से आ रहे साइकिल चालक पर आक्रमण करता देता है और उसे साइकिल सहित उसे उठाकर पटक देता है, जैसे ही वह साइकिल चालक उठने की कोशिश करता है, सांड उसपर फिर से आक्रमण पर देता है और उसे फिर से उठाकर पटक देता है।
ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: कम नहीं हुआ यूक्रेन पर हमले का खतरा, अमेरिका का दावा रूस ने सीमा पर जुटाए 7 हजार और सैनिक
दो और और साइकलिस्टों को भी किया घायल
इस घटना में साइकलिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया है, फिलहाल उसका अस्पताल में चल रहा है। इतना ही नहीं सांड ने दो और साइकलिस्टों को भी घायल कर दिया है, लेकिन इनको लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- अजब-गजब: कश्मीर में हुई अनोखी घटना, पहाड़ से निकली नदी बीच रास्ते में हुई गायब, खोजने के लिए सरकार ने बनाई टीम
लोग बोले-वाकई में यह भयावह दृश्य
इस वीडियो को देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया इस्टाग्राम अकाउंट elevengear से शेयर किया है, इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक इस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि वाकई में यह भयावह दृश्य है। एक अन्य यूजर ने कहा कि यह दिल दलहाने वाला मंजर है।
यह भी पढ़ें- लोग मजबूरी में खाते हैं इंसानी मांस, मिलेंगी दुनिया की सबसे खुबसूरत लड़कियां, पढ़ें यूक्रेन से जुड़े रोचक तथ्य
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News