
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में दुबई ऐसी जगह हैं जहां लोग घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। यहां की ऊंची इमारतें, रेगिस्तान, समुद्र और शॉपिंग मॉल्स ऐसी आकर्षक जगहें हैं, जहां दुनियाभर से आकर लोग समय बिताना पसंद करते हैं। वैसे तो इस शहर की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है।
दुबई में स्थित बुर्ज अल अरब होटल दुनिया के टॉप होटल में से एक है। 11 स्टार यह होटल जुमेराह समुद्र तट के पास बना हुआ है। इसकी इमारत बेहद खूबसूरत है। यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक है। यहां तक की एफिल टॉवर से भी ऊंचा।
पांच साल में बनकर तैयार हुआ होटल
बुर्ज अलग अरब का मतलब होता है अरेबियन टॉवर। बुर्ज अल अरब दुनिया का एकमात्र 11 स्टार होटल है और यह अपने ग्राहकों को लग्जरी सुइट देने के लिए विख्यात हैं। यह होटल 1994 में बनना शुरू हुआ और 1999 में यह बनकर तैयार हुआ। वहीं, यहां मानव निर्मित द्वीप को बनाने में दो साल, जबकि होटल बनाने में तीन साल लगे।
दुनिया का सातवां सबसे ऊंचा होटल
इस शानदार और जबरदस्त होटल इमारत कृत्रिम द्वीप पर बनाई गई है। वहीं, यह होटल जुमेराह के तट से करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित है। यह घुमावदार पुल से जुड़ा है। यह पुल करीब साढ़े तीन सौ मीटर लंबा है और मेहमान इसी के रास्ते होटल तक पहुंचते हैं। इस होटल की लंबाई कुल 321 मीटर है। यह समुद्र में 148 फुट अंदर तक हैं। यह दुनिया का सातवां सबसे ऊंचा होटल है।
इस होटल में कुल 202 लग्जरी सुइट
इस होटल की छत 200 मीटर से कुछ ज्यादा है। 2018 तक यह होटल दुबई में 18वीं सबसे ऊंची इमारत थी। इसे कसंल्टेंसी कमंपनी एटकिस ने डिजाइन किया था। इमारत का आकार जहाज के पाल की तरह बनाया गया है। इस होटल में कुल 202 सुइट हैं। ये सभी सुइट काफी बड़े हैं और 169 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने हैं। सबसे बड़ा सुइट 780 वर्ग मीटर में बना है। होटल में रॉयल सुइट सबसे महंगा है और इसका एक दिन का किरया भारतीय मुद्रा में करीब 20 लाख रुपए तक हैं।
कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों
अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल
मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News