चेन्नई: IIT मद्रास कैंपस में लेक्चरर का जला हुआ शव मिला, कमरे में रखा था 11 पन्नों का सुसाइड नोट

Published : Jul 02, 2021, 11:44 AM IST
चेन्नई: IIT मद्रास कैंपस में लेक्चरर का जला हुआ शव मिला, कमरे में रखा था 11 पन्नों का सुसाइड नोट

सार

उन्नीकृष्णन के पिता इसरो के कर्मचारी हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि कमरे से 11 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली. आईआईटी मद्रास कैंपस में एक लेक्चरर का जला हुआ शव मिला है। हॉकी मैदान के पास शव देखे जाने के बाद संस्थान के खेल अधिकारी ने स्थानीय पुलिस को खबर दी। मृतक की पहचान 30 साल के उन्नीकृष्णन नायर के रूप में हुई है। उन्होंने अप्रैल 2021 में बीटेक पूरा किया था और एक प्रोजेक्ट एसोसिएट और गेस्ट लेक्चरर के रूप में IIT मद्रास पहुंचे।

सुबह केरल से लौटे थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह गुरुवार सुबह केरल से कैंपस लौटे थे। खेलने के दौरान कुछ छात्रों ने उन्हें हॉकी मैदान के पास मृत पाया। कोट्टूरपुरम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल भेज दिया है। 

मृतक के पिता इसरो में कर्मचारी हैं
उन्नीकृष्णन के पिता इसरो के कर्मचारी हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि उसके कमरे से 11 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार