गोबर से बनाया केक और बर्थडे ब्वॉय का मुंह उसमें दबाया, वायरल वीडियो देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Published : Apr 11, 2023, 10:28 AM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 10:32 AM IST
cow dung cake viral video

सार

बता दें कि तमाम नेगेटिव कमेंट्स के बावजूद इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है।  

वायरल डेस्क. बर्थडे पर अक्सर केक में मुंह दबाना ताे आपने देखा होगा पर एक बर्थडे ब्वॉय के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। इस बर्थडे ब्वॉय के दोस्तों ने उसके जन्मदिन पर कई केक लाए जिसमें एक एक केक गाय के गोबर से बनाया हुआ था। केक देखने में ऐसा था कि उसपर कोई शक नहीं कर पाता इसके बाद जो हुआ वो देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं।

वीडियो देखकर नाराज हुए लोग

बर्थडे ब्वॉय के दोस्तों ने उसके सामने केक काटने के लिए रखे और उसके केके के पास झुकने के लिए कहा। तभी सभी ने मिलकर उसका मुंह गोबर वाले केक में धंसा दिया और भाग खड़े हुए। इस वीडियो का सूजल जाधव नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसपर ज्यादातर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है।

गोबर वाले केक पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, ‘ये कोई जश्न मनाने का तरीका नहीं बल्कि बहुत ज्यादा गंदगी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बेहद घटिया हरकत है, ऐसे दोस्त किसी को न मिलें।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो के लिए डिस्लाइक बटन होना चाहिए।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘उसका जन्मदिन है और आप उसका मुंह गोबर में डाल रहे हैं, बेहद घटिया हरकता।’ बता दें कि तमाम नेगेटिव कमेंट्स के बावजूद इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है। देखें वायरल वीडियो….

 

 

यह भी पढ़ें : 3 साल के बच्चे ने डॉक्टर को किया परेशान, हर बात का देने लगा जवाब, देखें क्यूट वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

PREV

Recommended Stories

उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका
अजीब घटना: मां की सोने की चेन के टुकड़े-टुकड़े करके बेटे ने क्लासमेट्स को कर दिया गिफ्ट!