अजब शौक: 71 हजार रुपये की स्कूटी पर लगाने के लिए 15 लाख रुपये का वीवीआईपी नंबर, जानिए कौन है वह शख्स

शौक के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। चंडीगढ़ के एक शख्स ने अपनी स्कूटी के वीआईपी नंबर खातिर 15 लाख की बोली लगाकर नंबर खरीदे हैं। 

चंडीगढ़। वीवीआईपी (VVIP) बनने की होड़ कहें या शौक। एक व्यक्ति को वीवीआईपी नंबर का इस कदर शौक चढ़ा कि उसने अपनी महज 71 हजार रुपये की स्कूटी (scooty) के लिए 15 लाख रुपये का वीवीआईपी नंबर (VVIP number of 15 lakh for scooty) खरीद लिया। जी हां, पंद्रह लाख रुपये का नंबर। यह कारनामा कर दिखाया है चंडीगढ़ के शख्स ने और नंबर है 0001।

राज्य में वीवीआईपी नंबरों की लग रही है बोली

Latest Videos

चंडीगढ के रहने वाले बृजमोहन (Brij Mohan) ने बीते दिनों चंडीगढ़ रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (Chandigarh registration and licensing authority) की एक नंबर खरीदी जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। बृजमोहन ने चंडीगढ़ लाइसेंसिग अथॉरिटी से 0001 नंबर खरीदा। यह वीआईपी नंबर उसे 15 लाख रुपये भुगतान के बाद प्राप्त हुए। 

दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar lal Khattar) ने बीते दिनों ऐलान किया कि सरकार राज्य के लिए अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए कुछ 'विशेष' नंबर प्लेट नीलामी के लिए रखेगी।

एक विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले श्री मोहन ने 0001 नंबर हासिल करने के लिए सरकारी नीलामी में 15.44 लाख रुपये खर्च किए। उन्होंने आगे खुलासा किया कि उन्होंने भविष्य के वाहन के लिए यह विशेष नंबर प्लेट खरीदा है जिसे वह 2022 में दिवाली के त्योहार के आसपास खरीदने की योजना बना रहे हैं। हालांकि तब तक, वीआईपी लाइसेंस प्लेट उनके होंडा एक्टिवा स्कूटर के ऊपर लगाई जाएगी।

नंबर प्लेट नीलाम कर सरकार ने कमाया 1.5 करोड़ रुपये

चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने नीलामी में कुल 378 लाइसेंस प्लेट बिक्री के लिए रखी थी और अतिरिक्त राजस्व में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार इन वीआईपी नंबर प्लेटों को जनता के लिए नीलाम करके कुल 18 करोड़ का राजस्व अर्जित किया जा सकता है क्योंकि यह नंबर हाईडिमांडिंग हैं

वीआईपी नंबर 0001 का इस्तेमाल सीएम करते

0001 के साथ समाप्त होने वाली नंबर प्लेट वास्तव में वर्तमान में 179 सरकारी वाहनों में उपयोग की जा रही है, जिनमें से 4 स्वयं हरियाणा के मुख्यमंत्री के स्वामित्व में हैं। सीएम ने इन लाइसेंस प्लेटों को छोड़ने का फैसला किया और 0001 नंबर प्लेटों की बोली 5 लाख से शुरू हुई।

यह भी पढ़ें:

चीन पाकिस्तान के उड़ाएगा होश, टारगेट को सीधे हिट करेगा ब्रम्होस, IAF ने किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का test

अमेरिका जाने के लिए वीजा का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, यूएस जारी करने जा रहा है 8 लाख वीजा

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर