बच्चे ने छिपकली को किया किस, Shocking Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा छिपकली को किस करता दिख रहा है। यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।

वायरल न्यूज, Child seen kissing a lizard । बच्चों को लेकर हर पेरेंटस बहुत पजेसिव होते हैं । खासकर घरों में पाए जाने वाले जीवों को लेकर बहुत अलर्ट रहने की जरुरत होती है । छिपकली एक जहरीला जीव है, जिससे ब़ड़े लोग भी भय खाते हैं। लेकिन सोचिए यदि कोई मासूम बच्चा छिपकली को पकड़कर किस कर लें तो आप क्या कहेंगे।

छिपकली को किस करता दिखा बच्चा

Latest Videos

बच्चे बहुत ही भोले और डेयरिंग होते हैं, उनकी मासूमियत ही उन्हें खास बनाती है। दरअसल वे कुछ भी करने से पहले बहुत ज्यादा विचार नहीं करते हैं, जो मन में आता है कर डालते हैं। ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक बच्चा छिपकली को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वो कई जगह छिपने की कोशिश करती है, आखिरकार बच्चा इस छिपकली को पकड़ भी लेता है। वहीं छिपकली छटपटाती रहती है, वो बच्चे की पकड़ से छूटने की कोशिश करती है लेकिन बच्चे की पकड़ मजबूत है। इसके बाद जो होता है वो आपको चौंका सकता है, दरअसल य़े मासूम इस lizard को किस कर लेती है।
 

 

 

इंस्टाग्राम यूजर को सताया डर 

piyush__reels के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप परनेटीजन्स ने इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट किया है । इसे  3 करोड़ से  ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। रील को करीब 17 लाख लोगों ने लाइक भी किया है। एक शख्स ने लिखा- इतनी हिम्मत अभी भी मुझ में नहीं है । वहीं दूसरे ने लिखा- ओ मॉय गाड, यहां मेरी हालत खराब हो रही है, बस ये वीडियो देखकर..ये कितना बच्चा ब्रेव है..मुझे बहुत डर लग रहा है। तीसरे ने लिखा- भाई ये महाराष्ट से है। वहीं एक अन्य ने लिखा- Bro is playing with my fear ।

ये भी पढ़ें-

खतरनाक रील्स बनाने महिला ने बच्चे के साथ किया क्रूरता भरा काम, वीडियो वायरल

मस्जिद में जूतम-पैजार ! बांग्लादेश में फिर हिंसा, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts