बांग्लादेश में एक बार फिर भयंकर हिंसा की तस्वीरें सामने आईं हैं। इस बार एक मस्जिद के अंदर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल न्यूज, two groups fighting inside mosque in bangladesh । बांग्लादेश में लोकतंत्र की धज्जियां कैसे उड़ाई जाती हैं, बीते दिनों इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सभी ने देखा। शेख हसीना अभी भी भारत में शरण लिए हुए हैं। वहीं इस मुस्लिम कंट्री में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी ना किसी हिंदू समाज या फिर मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। लेकिन यहां हम आपको जो दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप चौंक जाएंगे।

मस्जिद के अंदर जमकर चले जूते-चप्पल

@gharkekalesh के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, Two Group of Men inside Mosque in Bangladesh...। दरअसल बांग्लादेश में नई सरकार ने सत्ता जरुर संभाल ली है, लेकिन हालात अभी नॉर्मल नहीं हुए हैं। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि मस्जिद के अंदर दो गुटों में जमकर जूतम पैजार हो रही है। मामला क्या है, किस मु्द्दे पर ये लड़ाई भड़की है, इस बारे में तो कोई अपडेट शेयर नहीं की गई है, लेकिनमामला काफी गंभीर है। इसमें दो गुट एक दूसरे की जान के दुश्मन बने दिख रहे हैं। जिसके हाथ में जो लगा वो दूसरे पक्ष पर फेंक रहा है । इस दौरान की लोग गुत्थमगुत्था होते भी नजर आ रहे हैं।

Scroll to load tweet…

तेजी से वायरल हो रहा मस्जिद में हिंसा का वीडियो

Ghar Ke Kalesh नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को 2 घंटों में ही 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। सैकड़ों लोगों ने इस पर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- पागल लोग, जगह भी नहीं देखते कि हम कहां पर हैं। दूसरे शख्स ने कहा- I think it's madarsa vs non madarsa एक महिला यूजर ने कहा- जी भर के लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को...

ये भी पढ़ें-