इस महिला सांसद की न्यूज पेपर में पब्लिश हो गई शॉकिंग फोटो, ऑफिस के स्टॉफ संग कर रही थी गंदी हरकत और तभी.. 

यह हैरान करने वाला मामला अमरीका का है। यहां डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद केटी हिल की उनके ऑफिस के एक अधिकारी संग कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें लीक हो गईं, जो एक न्यूज ब्लॉग में प्रकाशित हो गईं। इसके बाद केटी के बुरे दिन शुरू हो गए। 

वाशिंगटन (अमरीका)। एक महिला नेता का उनके ऑफिस में स्टॉफ संग अवैध संबंध हो गया था। किसी तरह कुछ आपत्तिजनक फोटो एक अखबार के हाथ लग गई और उसने उसे प्रकाशित कर दिया। फिर क्या था मानो महिला के बुरे दिन शुरू हो गए। कई मुश्किल हालात का सामना करने के बाद उन्होंने पिछले महीने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। 

दरअसल, महिला नेता का नाम केटी हिल है और वह अमरीकी डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद रह चुकी हैं। वर्ष 2019 में उन्होंने सांसद का चुनाव जीता था। अक्टूबर में अपने ऑफिस के एक स्टॉफ संग अवैध संबंध हो गया था। इससे जुड़ी फोटो लीक हो गईं और 18 अक्टूबर 2019 को एक न्यूज ब्लॉग ने नेता और अधिकारी के बीच अवैध संबंध की खबर छाप दी। 

Latest Videos

हालांकि, तुरंत बाद केटी और संबंधित अधिकारी ने मामले का खंडन किया था,  मगर पांच दिन बाद ही केटी ने स्वीकार कर लिया था कि चुनाव प्रचार के दौरान एक स्टॉफ के साथ उनके अवैध संबंध बन गए थे। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अखबार में न्यूड फोटो पब्लिश होने के बाद काफी हंगामा मच गया। केटी ने कहा कि यह उनकी निजी जिंदगी में दखल है। आपत्तिजनक फोटो में न्यूड सीन और महिला स्टॉफर के साथ किसिंग सीन के अलावा, जो सबसे हैरान करने वाली बात सामने आई, वो थी उनकी बिकनी , जिस पर एक खास निशान बना था। 

बिकनी पर बना था नाजियों से जुड़ा आयरन क्रॉस मार्क 
केटी की बिकनी पर जो निशान बना था वो एक आयरन क्रॉस था, जो नाजियों से जुड़ा निशान था। इस निशान के सामने आने के बाद केटी पर White supermacy से जुड़े होने का आरोप लगा। बाद में केटी ने बताया कि मेरी आपत्तिजनक फोटो सार्वजनिक होने के बाद मन किया कि आत्महत्या कर लूं। इसके बाद केटी ने अपने एक्स हसबैंड, अखबार और न्यूज ब्लॉग के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया। मगर केटी को यहां भी मुंह की खानी पड़ी और उल्टा उन्हें अखबार और पत्रकारों को 17 लाख से अधिक रुपए बतौर मुआवजा देने का आदेश दिया गया। पहले अदालती लड़ाई में अच्छी खासी रकम खर्च हो गई और अब यह जुर्माना भरना उनके लिए संभव नहीं हो रहा था, जिसके बाद केटी ने खुद को पिछले महीने दिवालिया घोषित कर दिया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

भगवान कृष्ण के जीवन से सीखने लायक हैं ये 10 बातें, अपनाए तो कभी नहीं होंगे निराश

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'